राज्यों में होने वाले चुनावों के लिए 38 आईएएस व 16 आईपीएस अधिकारियों को किया नियुक्त: सीईओ राजू

चंडीगढ़(द स्टैलर न्यूज़)। भारतीय निर्वाचन आयोग (ईसीआई) ने आज पंजाब के 38 आईएएस अधिकारियों को सामान्य पर्यवेक्षक और 16 आईपीएस अधिकारियों को पाँच राज्य असम, केरल, तमिलनाडु, पश्चिम बंगाल और केंद्र शासित प्रदेश पुड्डुचेरी में होने वाले चुनावों के लिए पुलिस पर्यवेक्षक के रूप में नियुक्त किया।  ज्य़ादा जानकारी देते हुए मुख्य निर्वाचन अधिकारी पंजाब (सीईओ) डॉ. एस. करुणा राजू ने कहा कि ईसीआई इस संबंध में वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से 3 मार्च, 2021 को पर्यवेक्षकों की एक संक्षिप्त बैठक आयोजित करेगा।

Advertisements

æòउन्होंने बताया कि विजय कुमार जंजुआ, अनुराग अग्रवाल, सुश्री राजी पी. श्रीवास्तव, सरवजीत सिंह, अनुराग वर्मा, के. सिवा प्रसाद, धीरेंद्र कुमार तिवाड़ी, हुसन लाल, सीमा जैन, राज कमल चौधरी, वीरेन्द्र कुमार मीना, विकास गर्ग, अजौय शर्मा, नीलकंठ एस. अवहध, कुमार राहुल, राहुल तिवाड़ी, डॉ. विजय नामदेव राव ज़ैद, रजत अग्रवाल, मनवेश सिंह सिद्धू, तनु कश्यप, दलजीत सिंह मांगट, सिबिन चक्यदथ, प्रदीप कुमार अग्रवाल, रवि भगत, मनजीत सिंह बराड़, कंवल प्रीत बराड़, मोहम्मद तय्यब, भूपिंदर सिंह, परवीन कुमार थिंद, अमित कुमार, पुनीत गोयल, मोहम्मद इश्फाक, भूपिंदर पाल सिंह, कुमार सौरभ राज, बी. श्रीनिवासन, भूपिंदर सिंह ढ्ढढ्ढ, केशव हिंगोनिया और विनीत कुमार वे आईएएस अधिकारी हैं जिन्हें पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया है। डॉ. राजू ने आगे कहा कि बरजिंदर कुमार उप्पल, कुलदीप सिंह, अनीता पुंज, बी. चंद्र शेखर, अमरदीप सिंह राय, राम सिंह, जी. नागेश्वर राव, गौतम चीमा, एमएफ फारूक़ी, विभू राज, लक्ष्मी कांत यादव, अरुण पाल सिंह, शिव कुमार वर्मा और बाबू लाल मीना वे आईपीएस अधिकारी हैं जिन्हें पुलिस पर्यवेक्षक के रूप में नियुक्त किया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here