सैनिक इंस्टीट्यूट जालंधर में बेसिक कंप्यूटर कोर्स के लिए दाख़िला शुरू

जालंधर (द स्टैलर न्यूज़)।  ज़िला रक्षा सेवाएं भलाई दफ़्तर, जालंधर में चलाए जा रहे सैनिक इंस्टीट्यूट आफ मैनेजमेंट एंड टैकनालॉजी, जालंधर में 2 अगस्त 2021 से तीन महीने का बेसिक कंप्यूटर कोर्स शुरू किया जा रहा है, जिसके लिए दाख़िला शुरू हो गया है। इस बारे में और ज्यादा जानकारी देते हुए इंस्टीट्यूट के डायरैक्टर -कम -ज़िला रक्षा सेवाएं भलाई अधिकारी, जालंधर कर्नल दलविन्दर सिंह (रिटा.) ने बताया कि इस कोर्स में दाख़िला लेने की आखिरी तारीख़ 2 अगस्त 2021 है ,जबकि कम से -कम शैक्षिक योग्यता दसवीं पास है।

Advertisements

उन्होनें आगे बताया कि इस कोर्स के लिए सेवा कर रहे सैनिकों /पूर्व सैनिकों के बच्चों को प्राथमिकता दी जाएगी और पूर्व सैनिकों और समाज के कमज़ोर वर्गों के बच्चों से नामात्र फीस ही ली जाएगी। इंस्टीट्यूट के प्रिंसिपल डा. परमिन्दर कौर सैनी ने बताया कि इस कोर्स में विद्यार्थियों को एमएस वर्ड, एमएस एक्सल, एमएस पावर प्वाईंट, प्रिटिंग, स्कैनिंग, ई -मेलिंग आदि के इलावा पंजाबी और इंग्लिश टाईपिंग भी सिखाई जाएगी। उन्होनें बताया कि कोर्स ख़त्म होने के बाद विद्यार्थियों को सर्टिफिकेट भी दिया जाएगा।        उन्होनें कहा कि इन कोर्स में दाख़िले सम्बन्धित जानकारी दफ़्तर में से किसी भी कामकाज वाले दिन ली जा सकती है और फ़ोन नंबर 94786 -18790, 84279 -68374, 62398 -80841, 0181 -2452290 पर सुबह 9 से 5 बजे तक संपर्क किया जा सकता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here