राजनीतिक तौर पर आधारहीन जिम्पा टिकट न मिलने पर कांग्रेस के बूथ पर आ सकते हैं नजऱ: डा. नंदा

होशियारपुर(द स्टैलर न्यूज़)। जिला कांग्रेस कमेटी के प्रधान डा. कुलदीप नंदा ने आज यहां जारी एक प्रैस विज्ञप्ति में कहा कि कांग्रेस सरकार में सत्ता सुख भोगने के बाद आम आदमी पार्टी में जाकर कांग्रेस के बारे में अनाप-शनाप बोले वाले ब्रह्मशंकर जिम्पा का कोई राजनीतिक किरदार नहीं है। आने वाले समय में अगर आप ने उन्हें टिकट नहीं दिया तो यह भी कोई बड़ी बात नहीं कि वह कांग्रेस के बूथ पर नजऱ आएं। डा. नंदा ने कहा कि कांग्रेस सरकार ने उन्हें उनकी काबलियत के आधार पर इंडस्ट्री विभाग में सीनियर उपचेयरमैन के पद पर आसीन किया था तथा काफी समय चेयरमैनी का सुख भोगने के बाद जब जिम्पा की लालसा संपन्न नहीं हुई तो उन्होंने टिकट के लालच में आम आदमी पार्टी ज्वाइन कर ली। ऐसा प्रतीत हो रहा है कि वहां भी उनका मन नहीं लग रहा तथा कहीं न कहीं अब टिकट हाथ से जाता दिखने पर जिम्पा बौखलाए हुए नजऱ आने लगे हैं। क्योंकि, उनकी पार्टी के नेता उनकी अगुवाई मंजूर नहीं कर रहे तथा वहां भी गुटबाजी के चलते जिम्पा को अपना राजनीतिक भविष्य अंधकार में दिखाई देने लगा है।

Advertisements

इसलिए वह भी तर्कहीन एवं आधारहीन बातें करके जनता को गुमराह करने का प्रयास कर रहे हैं। जबकि सभी जानते हैं कि एकाध वार्ड को छोड़ कर जिले में तो क्या होशियारपुर हलके में भी उनका कोई आधार नहीं है। लेकिन टिकट की भूख में उन्हें कुछ दिखाई नहीं दे रहा और वह अपनी मां पार्टी व उसके नेताओं के खिलाफ कुछ भी बोलने एवं करने से परहेज नहीं कर रहे। डा. नंदा ने कहा कि जिम्पा के व्यवहार से एक बात और साफ हो चुकी है कि जिस पार्टी को अपना बनाने के लिए जिम्पा इतनी भागदौड़ कर रहे हैं, उसके नेता एवं कार्यकर्ता उन्हें स्वीकार नहीं कर रहे। इस बात से भी जिम्पा के भीतर बौखलाहट है। जिसे वह बर्दाश्त नहीं कर पा रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here