टीकाकरण केन्द्रों में दूसरी ख़ुराक लिए रविवार का दिन निर्धारित किया

चंडीगढ़ (द स्टैलर न्यूज़)। अधिक से अधिक लोगों को टीके की दूसरी ख़ुराक लगाने के मद्देनज़र, पंजाब सरकार ने सभी कोविड टीकाकरण केन्द्रों में दूसरी ख़ुराक लगाने के लिए हर रविवार का दिन निर्धारित किया है। यहां विवरण देते हुये स्वास्थ्य मंत्री स. बलबीर सिंह सिद्धू ने कहा कि मुख्यमंत्री पंजाब कैप्टन अमरिन्दर सिंह की तरफ से किये जा रहे यत्नों स्वरूप राज्य के लिए कोविड टीके की सप्लाई में तेज़ी आई है। हालांकि, टीकाकरण मुहिम को सफल बनाने के लिए कोविड-19 टीकाकरण या लाभार्थियों को दूसरी ख़ुराक देने के मद्देनज़र सभी सरकारी कोविड टीकाकरण केन्द्रों में हर रविवार को कोविड टीकाकरण सैशन के लिए निर्धारित करने का फ़ैसला किया गया है।

Advertisements

टीके की पहली और दूसरी ख़ुराक के लिए आम टीकाकरण सैशन रविवार को छोड़ कर हफ़्ते के बाकी दिनों के दौरान एक जैसे रहेंगे। राज्य में चलाई जा रही टीकाकरण मुहिम संबंधी बोलते हुये स. सिद्धू ने बताया कि 31 अगस्त तक 1,36,70,847 व्यक्तियों का टीकाकरण किया जा चुका है और इनमें से 32,89,210 को टीके की दोनों ख़ुराकें लगाई गई हैं और 1,03,81,637 को टीके की पहली ख़ुराक लगी है। उन्होंने लोगों से अपील की कि वह बिना किसी झिझक के टीका लगवाएं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here