मैगा रोजगार मेले में 453 नौजवानों ने लिया हिस्सा, 257 का हुआ चयन: डिप्टी कमिश्नर

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। जिला रोजगार व कारोबार ब्यूरो होशियारपुर की ओर से एस.आई.एस. सिक्योरिटी में भर्ती के लिए रोजगार ब्यूरो में लगाए गए मैगा रोजगार मेले में 453 नौजवानों ने हिस्सा लिया, जिनमें से कंपनी की ओर से 257 नौजवानों का मौके पर ही चयन कर लिया गया। जानकारी देते हुए डिप्टी कमिश्नर अपनीत रियात ने बताया कि इस मैगा रोजगार मेले में 400 पुरुषों व 53 महिलाओं ने हिस्सा लिया, जिनमें से 236 पुरुषों व 21 महिलाओं को कंपनी की ओर से सिलेक्ट कर लिया गया है।

Advertisements


डिप्टी कमिश्नर ने कहा कि मैगा रोजगार मेले को लेकर नौजवानों में काफी उत्साह है, जिसका उनको लाभ भी मिला है। उन्होंने कहा कि जिला रोजगार व कारोबार ब्यूरो में एस.आई.एस. सिक्योरिटी की ओर से पुरुष व महिला सिक्योरिटी गार्ड की पोस्टों की भर्ती की गई है। उन्होंने कहा कि भर्ती नौजवानों की ड्यूटी महीने में 26 दिन(8 घंटे प्रति दिन) की होगी व वेतन 11900-13000 रुपए होगा। उन्होंने बताया कि कंपनी की ओर से वेतन के अलावा कई अतिरिक्त सुविधाएं जैसे कि पी.एफ, ई.एस.आई, सस्ता खाना, रिहायश, नि:शुल्क 5 लाख का दुर्घटना बीमा आदि मुहैया करवाई जाएंगी। इस मौके पर जिला रोजगार अधिकारी गुरमेल सिंह, प्लेसमेंट अधिकारी मंगेश सूद, कैरियर काउंसलर आदित्य राणा व जी.ओ.जीज की विशेष भूमिका रही।
                                       —

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here