शिक्षा विभाग ने अध्यापकों और लैक्चररों की ट्रेनिंग का लिया फैसला


चंडीगढ़ (द स्टैलर न्यूज़)। अध्यापकों को पढ़ाई की तकनीकों संबंधी जानकारी मुहैया करवाने के लिए पंजाब स्कूल शिक्षा विभाग ने 28 सितम्बर से अध्यापकों की ट्रेनिंग करवाने का फ़ैसला किया है। इसकी जानकारी देते हुए स्कूल शिक्षा विभाग के एक प्रवक्ता ने बताया कि अध्यापकों की अपने विषय पर पकड़ मज़बूत बनाने के लिए यह ट्रेनिंग करवाई जा रही है। शिक्षा विभाग द्वारा हाल ही में नियुक्त किये गए 1137 अंग्रेज़ी और 425 गणित अध्यापकों की एक दिवसीय ट्रेनिंग 28 सितम्बर को होगी।

Advertisements

यह ट्रेनिंग ज़िला स्तर पर करवाई जायेगी। इसी तरह ही नव नियुक्त और पदोन्नत हुए गणित विषय के कुल 113 लैक्चररों की ट्रेनिंग 29 और 30 सितम्बर को आर.आई.सी.एम. सैक्टर 32, चंडीगढ़ में होगी। प्रवक्ता के अनुसार ट्रेनिंग के दौरान स्वास्थ्य विभाग द्वारा कोविड -19 संबंधी जारी हिदायतों को ध्यान में रखने हेतु अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here