डेंगू की रोकथाम करने में जिला प्रशासन एवं नगर निगम पूरी तरह फेल साबित हुआ है:संदीप सैनी

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। आम आदमी पार्टी पंजाब के ट्रेड विंग राज्य ज्वाइंट सचिव संदीप सैनी ने एक प्रैस बयान जारी करते हुए कहा कि आज शहर में डेंगू के मरीजों की संख्या खतरनाक स्तर पर पहुंच चुकी है मगर जिला प्रशासन और नगर निगम कुंभकरण की नींद सोया हुआ है उन्होंने कहा कि आज डेंगू की वजह से पूरा शहर त्राहि-त्राहि कर रहा है और नगर निगम एवं जिला प्रशासन इसकी रोकथाम करने में पूरी तरह से नाकाम साबित हुआ है आज डेंगू की वजह से शहर के अस्पताल मरीजों से भरे पड़े हैं और जहां तक सवाल शहर के सिविल हस्पताल का है तो उसके एमरजेंसी वार्ड में एक एक बेड पर दो दो मरीजों को लिटाया हुआ है जोकि जिला प्रशासन की डेंगू की रोकथाम के प्रयासों की नाकामी को उजागर करता है ।

Advertisements

संदीप सैनी ने कहा कि नगर निगम होशियारपुर बेशर्मी की सभी हदें पार करते हुए अपने हाथ खड़े कर चुका है और फागिंग के नाम पर सिर्फ और सिर्फ शहर में खानापूर्ति की जा रही है उन्होंने कहा उन्होंने कहा कि इस सारी नाकामी के लिए कहीं ना कहीं सीधे तौर पर कांग्रेस पार्टी जिम्मेवार है संदीप सैनी ने मौजूदा विधायक एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री से प्रश्न करते हुए कहा कि विधायक जी बताएं कि डेंगू की रोकथाम के लिए उनकी तरफ से जिला प्रशासन एवं नगर निगम को क्या सहयोग एवं निर्देश जारी किए गए हैं। उन्होंने कहा कि अस्पतालों में मरीजों की भारी भीड़ होने की वजह से शहर के ब्लड बैंक भी अपनी असमर्थता जता रहे हैं ।

संदीप सैनी ने शहर की सामाजिक एवं धार्मिक संस्थाओं से अपील करते हुए कहा कि जिला प्रशासन एवं नगर निगम इस संबंध में भले ही नाकाम साबित हुआ हो मगर सभी संस्थाएं मिलकर ब्लड बैंक संस्थाओं की इस गंभीर संकट में ज्यादा से ज्यादा संख्या में साथ दें, ताकि ब्लड बैंक संस्थाएं मरीजों की जल्द से जल्द सेवा कर सके संदीप सैनी ने कहा कि नवनियुक्त नगर निगम अपनी कार्यप्रणाली को जल्द से जल्द ठीक करें अन्यथा आम आदमी पार्टी शहरवासियों के हितों की रक्षा के लिए संघर्ष का रास्ता अपनाऐगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here