डोडा में हादसा : अनियंत्रित मिनी बस खाई में गिरी, 13 लोगों की मौत, 15 लोगों की हालत गंभीर

श्रीनगर (द स्टैलर न्यूज़) रिपोर्ट: अनिल भारद्वाज। डोडा जिले के ठाठरी में मिनी बस अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई। इस हादसे में अब तक 13 लोगों की मौत हो चुकी है। 8 लोगों ने तो वहीं दम तोड़ दिया था। घायलों की हालत भी काफी खराब थी। किसी के सिर पर लगी थी तो कइयों की पसलियां तक टूट गई थी। फिर भी सेना के जवानों व लोगों ने सभी घायलों को मुख्य सडक़ तक पहुंचाया। हादसे में 7 लोगों को एयरलिफ्ट करके जम्मू लाया गया है। वहां से उन्हें डोडा जिला अस्पताल ले जाया गया। इस दौरान भी दो लोगों ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। जबकि तीन ने अस्पताल मेंं इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। इसी के साथ मरने वालों की संख्या 13 हो गई है। जबकि 15 के करीब घायल हैं। इनमें सात की गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें हेलीकाप्टर पर जम्मू राजकीय मेडिकल कालेज अस्पताल लाया जा रहा है। वहीं अस्पताल प्रबंधन ने भी अभी तक 13 लोगों के मरने की पुष्टि की है। उन्होंने यह भी कहा कि अभी भी कई घायल ऐसे हैं, जिनकी हालत काफी गंभीर है। ऐसे में मृतकों की संख्या बढऩे की संभावना है। फिलहाल घायलों का इलाज चल रहा है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संदेश में लिखा कि जम्मू-कश्मीर में डोडा के ठाठरी के पास हुए सडक़ हादसे से दुखी हूं। दुख की इस घड़ी में मैं शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं। पीएमएनआरएफ की ओर से जान गंवाने वालों के परिजनों को दो-दो लाख रुपए और घायलों को 50 हजार रुपए की सहायता दी जाएगी। उधर, जम्मू-कश्मीर सरकार एलजी विवेकाधाान कोष से मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख और सडक़ पीडि़त कोष से एक लाख की तत्काल आर्थिक सहायता मुहैया करवाएगी।

Advertisements

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here