रिहायशी इमारतों व रिहायशी प्लाटों पर हो रहा गैरकानूनी ढंग से कमर्शियल निर्माण, सरकार को करोड़ो का नुकसान

कपूरथला (द स्टैलर न्यूज़), रिपोर्ट: कुमार गौरव। कपूरथला में बिना सी एल यू व बिना कमर्शियल नक्शो के पास रिहायशी इमारतों व् रिहायशी प्लाटों का कमर्शियल निर्माण धड़ा धड़ हो रहा है कपूरथला की मॉल रोड ,बस स्टैंड से डी सी चौक रोड,मॉडल टाउन के रिहायशी प्लाटों पर कमर्शियल निर्माण,सुल्तानपुर रोड की शेडूयल रोड के इर्द गिर्द धडले से बिल्डिंगे बन रही है ये सारा गोरख धंधा शहर के तीन चार स्वेदपोश सियासी नेताओं, नगर निगम के कुछ भ्रष्ट अफसरान व् भू माफियाओ की मिलीभगत से चल रहा है और सरकार को करोड़ो का नुकसान हो रहा है इस सम्बन्धी जब नगर निगम के कमिशनर आदित्य उप्पल को जानकारी दी गयी तो उन्होंने जल्द गलत हो रहे निर्माण कार्यो को बंद करवाने की बात कही परन्तु परिणाम शून्य रहा उल्टा उन गलत निर्माण कार्यो में और भी तेजी आ गयी और आधी रात में चोरी छिपे लेंटर डालने का कार्य सम्पन करवा दिया गया इस सारी बात को बताने के लिए जब दोबारा उप्पल को फ़ोन लगाए तो उप्पल साहिब ने फ़ोन उठाना बंद कर दिया ।

Advertisements

इसी तरह नगर निगम में तैनात ऐ टी पी बलविंदर सिंह को सारी बात बताई तो उन्होंने भी जल्द करवाई का भरोसा देकर बात ख़तम करदी परन्तु जब काम बंद नहीं हुए तो दोबारा बलविंदर सिंह को फ़ोन किया तो जनाब ने भी कमिशनर उप्पल की तरह फ़ोन उठाने ही बंद कर दिए। इस सारी बात से पता चलता है की कहीं न कहीं दाल में कुछ काला है या पुरी दाल ही काली है सुनने में आया है विभाग द्वारा इन इमारतों पे करवाई न होने के कारण शिकायकर्ता कोर्ट में जा रहे है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here