नई दिल्ली (द स्टैलर न्यूज़)। अब फीचर फोन से भी यूपीआई पेमैंट होगा। आरबीआई के गवर्नर शक्तिकांत दास ने इसके लिए अलग यूपीआई लॉन्च किया। इसका नाम UPI123Pay नाम दिया गया है। उन्होंने डिजिटल पेमैंट्स के लिए 24&7 हैल्पलाइन भी लॉन्च की। इसका नाम डिजीसाथी है।
UPI123Pay की मदद से यूजर्स फीचर फोन से यूपीआई पेमैंट कर सकेंगे। स्कैन एंड पे छोड़ सभी तरह के ट्रांजैक्शन इससे किए जा सकेंगे। इससे पेमैंट के लिए इंटरनैट की जरूरत नहीं होगी। इस फैसिलिटी का इस्तेमाल करने के लिए यूजर्स को अपने मोबाइल नंबर और बैंक अकाऊंट को लिंक करवाना होगा।