स्टेट आवार्ड हासिल करने वाले अध्यापक नरिंदर अरोड़ा सम्मानित

होशियारपुर, टांडा उड़मुड़, (द स्टैलर न्यूज़)रिपोर्ट – पंडित जी : सरकारी एलीमेंटरी स्कूल झांस के स्टेट अवार्ड हासिल करने वाले युवा मेहनती अध्यापक नरिंदर अरोड़ा को अध्यापक जत्थेबंदियों व समाजसेवी संस्थाओं की ओर से विशेष तौर पर सम्मानित किया गया। बी.पी.ई.ओ दफ्तर टांडा एक में बी.पी.ई.ओ टांडा एक सुरिंदर सिंह के नेतृत्व में आयोजित विशेष सम्मान समारोह आयोजित। इस दौरान जिला शिक्षा अफसर (एलीमेंट्री) होशियारपुर सलविंदर सिंह मुख्य मेहमान के रूप में शामिल हुए।

Advertisements

इस दौरान अपने संबोधन में जिला शिक्षा अफसर सलविंदर सिंह ने कहा कि अपनी लगन तथा मेहनत के बलबूते राजकीय सम्मान हासिल कर युवा अध्यापक नरिंदर अरोड़ा ने इलाके का नाम रोशन किया है। साथ ही जिले के दो अन्य अध्यापकों को स्टेट अवार्ड मिलना भी जिले के लिए गर्व की बात है। समारोह दौरान नरिंदर अरोड़ा को गोरमेंट टीचर यूनियन , पंजाब सुबार्डीनेट सर्विसेज़ फ़ेडरेशन, एलीमेंटरी अध्यापक यूनियन, लायंस क्लब टांडा गौरव, राज करेगा खालसा गतका अखाड़ा टांडा, ग्राम पंचायत झांस , पत्रकारमंच टांडा , लोक इनक़ाब मंच टांडा की ओर से नरिंदर अरोड़ा व् उनकी पत्नी मंजीत को स्टेट अवार्ड हासिल कर इलाके का नाम रोशन करने पर विशेष तौर पर सम्मानित किया गया।

इस दौरान प्रिंसिपल अमनदीप शर्मा ,प्रिंसिपल शलिंदर सिंह, एस.एम.ओ टांडा डा.केवल सिंह , राजीव कुकरेजा, शाम सूंदर अरोड़ा , सुनील शर्मा, प्रदीप विरली, अजीब दिवेदी , लोकेश वशिष्ट, रमेश होशियारपुरी , मंजीत सिंह खालसा, सरबजीत सिंह, वरिंदर कुमार, रविंदर सिंह, करनैल सिंह मालवा, सरपंच हरजिंदर सिंह, रेशम सिंह ,जगजीत सिंह जीता व अन्य भी मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here