प्रधानमंत्री मोदी को दुनिया का सबसे सर्वप्रिय नेता चुने जाने से भारत गौरवमयी हुआ: भाजपा नेता

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़):भाजपा नेताओं पूर्व कैबिनेट मंत्री तीक्ष्ण सूद, शिव सूद,विजय पठानिया,सुरेश भाटिया बिट्टू, सतीश बावा, अश्वनी गैंद, यशपाल शर्मा, कमलजीत सेतिया, शरद सूद, जतिंदर पुरी आदि  द्वारा जारी प्रेस नोट में  कहा गया है कि अंतरराष्ट्रीय संस्था मॉर्निंग कन्सेल्ट  द्वारा जारी एक बृहद  सर्वे के बाद भारत के  प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र मोदी को 77 % लोगों द्वारा सर्वश्रेष्ठ तथा सर्वप्रिय नेता चुने जाने से भारत का गौरव और बढ़ा ।  मोदी की प्रथम दर्जे की रेटिंग से भारतीओं का सिर दुनिया भर में उंचा  हो रहा हैं। जबकी इसी  संस्था के  द्वारा किसी समय दुनिया के सबसे  ताकतवर देश  अमरीका के सबसे ताकतवर राष्ट्रपति जो कि आजकल जो बाइडन हैं उनकी गिनती 11 स्थान पर आई है।

Advertisements

भाजपा नेताओं ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने देश में सभी वर्गों को साथ लेकर सबका साथ, सबका विकास  तथा सबका विश्वास का नारा देकर  देश को उन्नति के पथ पर आगे बढ़ाया है। विशेष कर कोरोना काल में गरीबों को मुफ्त अनाज तथा  200 करोड़ लोगों को मुफ्त टीकाकरण करवा कर एक मिसाल कायम की है। युवाओं के लिए रोजगार के अवसर पैदा करके  तथा भ्रष्टाचार को जड़ से खत्म करके प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश का गौरव बढ़ाया है। भाजपा नेताओं ने कहा कि दुनिया भर  के देशों के साथ सम्बन्ध स्थापित करके आपसी भाईचारे तथा  दुनिया को शांति का संदेश देकर मोदी ने अपनी विलक्षण पहिचान बनाई हैं, आत्म निर्भर भारत बनाने से  जहां के नौजवानों व्यपारिओं, उद्योगपतिओं को  विशेष सुविधाएं उपलब्ध करवाई  हैं। श्री सूद ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की कार्य प्रणाली तथा वैश्विक भाईचारे में योगदान से देश विकास तथा मजबूती की और बढ़ा हैं। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here