सरकारी कालेज: यूथ फैस्टिवल के दूसरे दिन रही वार सिंगिंग और कविशरी की धूम

second-day-youth-festival-govt-college-hoshiarpur-2017.jpg

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। सरकारी कालेज होशियारपुर में क्षेत्रीय युवक व विरासती मेले का दूसरा दिन में मुख्यातिथि शिक्षा विभाग के ज्वाइंट डायरैक्टर डा. गुरदर्शन बराड़ व डिप्टी डायरैक्टर डा. सुरिंदरपाल थे। कालेज में आए मेहमानों ने कालेज में वृक्ष लगाए। इस मौके पर कालेज के पूर्व प्रिं. देशवीर शर्मा ने भी विशेष तौर से पहुंचकर यूथ फेस्विल की रौनक बढ़ाई और कालेज का दौरा करके विकास कार्यों का जायजा लिया।

Advertisements

second-day-youth-festival-govt-college-hoshiarpur-2017.jpg

प्रिँसीपल डा. परमजीत सिंह ने आए हुए मेहमानों का स्वागत किया। इसके बाद पंजाब यूनीवर्सिटी का एनथम गाया गया। इस मौके प्रिंसीपल डा. परमजीत सिंह ने आए हुए मेहमानों को यादगारी चिन्ह भेंट की। मिसिज बराड़ भी इस मौके मौजूद थे। ज्वाइंट डायरैक्टर डा. गुरदर्शन बराड़ ने संबोधन करते कहा कि ऐसे मेले करवाने का मकसद तनाव भरे जीवन से मिलकर स्कून प्राप्त करना होता है। इस लिए ऐसे प्रोग्राम होते रहने चाहिए क्योंकि इससे समाजिक भेदभाव को मिटता है।

इस मौके स्टेट लैवल पर अध्यापकों व प्रिंसीपलों को सम्मानित किया जाता है। इस अवसर पर हैरीटेज आईटमज में लेडिज ट्रीडीशनल एडं रिटूयलिस्टिक सॉग ऑफ पंजाब में पहला स्थान एस.एम.एस. कर्मजोत कालेज मियानी ने, दूसरा स्थान जी.जी.डी.एस.डी. कालेज हरियाना ने व तीसरा स्थान सरकारी कालेज होशियारपुर और जी.टी.बी. खालसा कालेज फार वूमैन दसूहा ने प्राप्त किया। विजेता विद्यार्थियों को प्रिंसीपल व आए हुए मेहमानों ने इनाम दिए।

second-day-youth-festival-govt-college-hoshiarpur-2017.jpg

इसके अलावा वार सिंगिंग, काविशरी, कली सिंगिंग, पोइम, रिसीटेशन, डिबेट, मुहावरेदार वार्तालाप एलोकुशन, म्यूजिक इंस्टरूमैंटल, इंडियन आरकैस्ट्रा, फॉक आरकैस्ट्रा, फोक इंस्टरूमैट और क्रिएटिव राईटिंग आईटमें करवाई गई।

second-day-youth-festival-govt-college-hoshiarpur-2017.jpg

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here