हिमाचल की हर जगह से वाकिफ हूं: भगवंत मान

हमीरपुर (द स्टैलर न्यूज़), रिपोर्ट: रजनीश शर्मा। शिक्षा संवाद में मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा,हिमाचल से उनका बहुत पुराना नाता है और वो यहां के हर जगह से वाकिफ हैं। सीएम मान ने हिमाचल की जनता से एक मौका मांगते हुए कहा, कि जिस तरह दिल्ली और पंजाब के लोगों ने आम आदमी पार्टी को मौका दिया है उसी तरह आप भी एक मौका जरूर दें। आपकी सरकार कैसे काम करती और बाकी सरकारें कैसे काम करती, आपको अंतर स्पष्ट नजर आएगा। भगवंत मान ने कहा कि आम आदमी पार्टी ने आम जन को लेकर आगे चल रही है और पंजाब में मोबाइल रिपेयर शॉप पर काम करने वाले व्यक्ति ने सीएम को हराया और आज भी उनकी मां सरकारी स्कूल में सफाई कर्मचारी का काम करती है जो सिर्फ आम आदमी पार्टी में संभव है।

Advertisements

उन्होंने कहा कि मैं हिमाचल के हर जगह से वाकिफ हूं चाहे मंडी की शिवरात्रि हो कुल्लू का दशहरा हो,हमीरपुर हो, रिकांगपिओ हो या कोई और जगह ,जहां उन्होंने परफॉर्मेंस ने किया हो। सीएम भगवंत मान ने कहा, दिल्ली और पंजाब में हों रहा है हिमाचल उसकी उम्मीद कर रहा है। जो दिल्ली में हुआ उसका असर पूरे देश में हो रहा है।

भगवंत मान ने कहा अंग्रेजों ने हम पर 200 साल राज किया और हमें गुलाम बनाया लेकिन  बीजेपी और कांग्रेस यही काम  5-5 साल की किश्तों में हमारे साथ कर रहे हैं ।उन्होंने कहा,पंजाब में भी लोग इन पार्टियों से बहुत परेशान थे,लेकिन  इस बार लोगों ने कुछ नया करने की ठानी जिसके बाद आम आदमी पार्टी की सरकार बनी है ।जिसमें 27 से लेकर 37 साल के 70 से ज्यादा एमएलए है।

सीएम भगवंत मान ने अन्य  दलों पर निशाना साधते हुए कहा कि अन्य दलों में कई नेता 80 साल बाद भी चुनाव लड़ रहे हैं लेकिन हार के बावजूद ये पार्टियां अपने नेताओं को राज्यसभा सांसद बना देती हैं जिन्हे जनता नकार देती है। उन्होंने कहा, आम आदमी पार्टी ने 7 नए नेताओं को राज्यसभा सांसद बनाकर भेजा है जिन्होंने देश में अपना अहम योगदान दिया है जिसमें क्रिकेट हरभजन सिंह भज्जी हो या फिर पर्यावरण क्षेत्र में काम करने वाले पदम श्री, उन्होंने कहा कि जो पार्टी गरीबी की बात करता है तो समझो वह आपसे झूठ बोल रही है और फिर हर बार चुनाव में कहती है कि एक मौका और दे दो। लेकिन जो शिक्षा, स्वास्थ्य और बेरोजगारी की बात करती है उसे एक मौका देकर अवश्य देखें की सरकार कैसे काम करती है।इसलिए हिमाचल की जनता बारी लगाने वाली पार्टियों को सता से बाहर फेंककर अपने भविष्य को बेहतर बनाएं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here