सराहनीय: 207 दानी सज्जनों ने डाला सांझी रसोई में योगदान

होशियारपुर(द स्टैलर न्यूज़) रिपोर्ट : गुरजीत सोनू। पंजाब सरकार द्वारा जरुरतमंद व्यक्तियों को केवल 10 रुपए में पेट भर खाना खिलाने का बीड़ा उठाया गया है वहीं जिला प्रशासन होशियारपुर ने उठाए गए इस कदम को सार्थक साबित कर दिया है। जिला रैड क्रास सोसायटी द्वारा खुली गई सांझी रसोई की चारो ओर प्रशंसा हो रही है और दानी सज्जनों द्वारा भी भरपूर प्रशंसा की जा रही है। समाज सेवी संस्थाओं, अधिकारियों, शहर निवासियों के अलावा उद्योगपति भी अपना योगदान डालकर खुशी महसूस कर रहे है। अब तक 207 दानी सज्जनों द्वारा होशियारपुर की सांझी रसोई के लिए योगदान डाला गया है।
आज प्रेम शर्मा (भीम स्वीट शाप) द्वारा अपने पिता भीम सैनी की बरसी पर 22 हजार रुपए की सहायता सचिव जिला रैड क्रास सोसायटी नरेश गुप्ता को मुहैया करवाई गई। प्रेम शर्मा ने बरसी मनाने के अलावा अपने जन्मदिन की खुशी सांझी रसोई में सांझी करने के लिए 9 अक्तूबर का दिन भी बुक करवाया है। रैड क्रास द्वारा इस मौके उक्त दानी परिवार को सम्मान चिन्ह भेंट किया गया। इस मौके पर प्रेम शर्मा की पत्नी पूनम शर्मा, बेटा मोहित शर्मा, बेटी मिनाक्षी शर्मा व अनुराधा शर्मा, जिला रैड क्रास कार्यकारिणी कमेटी के मैंबर राजीव बजाज, विनोद ओहरी, सीमा बजाज, जोगिंदर कौर भी मौजूद थे।
जिलाधीश-कम-चेयरमैन जिला रैड क्रास सोसायटी विपुल उज्जवल ने अब तक 207 दानी सज्जनों द्वारा डाली गई इस योगदान की प्रशंसा करते कहा कि सांझी रसोई दानी सज्जनों के सहयोग से लोगों को केवल 10 रुपए में पोष्टिक खाना मुहैया करवा रही है। उन्होंने कहा कि यहांं जन्मदिन या विशेष याद सांझी रसोई में मनाई जाती है। विपुल उज्जवल ने कहा कि सांझी रसोई खोलने का मुख्य उद्देश्य गरीब, बेसहारा और बेघर व्यक्तियों को केवल 10 रुपए में खाना मुहैया करवाना है। उन्होंने दानी सज्जनों को अपील करते कहा कि वह अधिक से अधिक सहयोग दे। सचिव जिला रैड क्रास सोसायटी नरेश कुमार गुप्ता ने कहा कि कोई दानी सज्जन योगदान डालना चाहता है तो वह रैड क्रास सोसायटी के साथ संपर्क कर सकता है।

Advertisements

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here