होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। युवक सेवायें होशियारपुर की तरफ से जिले से सम्बंधित कॉलेजों में चल रहे रैडॅ रिबन क्लबों की एडवोकेसी बैठक करवाई गई। यह पंजाब स्टेट ऐड्स कंट्रोल सोसायटी के सहयोग से करवाई गई। इस अवसर पर सरकारी कॉलेज होशियारपुर के रैर्ड रिबन क्लब के इंचार्ज प्रो. विजय कुमार को सहायक डायरेक्टर युवक सेवायें होशियारपुर के प्रीत कोहली जी ने उनकी तरफ से किये गए कार्यों के कारण लगातार पहले स्थान पर आने के कारण तीसरी बार मोमैंटो तथा सर्टीफिकेट देकर सम्मानित किया।

उन्होने लगातार ऐड्स, नशों, टी.वी. और कोरोना महामारी, खूनदान, वातावरण तथा युवा वर्ग के भले से सम्बंधित कार्य किए। उन्होने कहा कि यह सम्मान मुझे कॉलेज की प्रिंसीपल जोगेश तथा मि. रणजीत कुमार, बिन्दु शर्मा, कुलविन्द्र कौर के सहयोग से प्राप्त हुआ है। इस लिए मैं सब का दिल से धन्यवाद करता हूं । प्रिंसीपल योगेश तथा कॉलेज स्टाफ ने सम्मान मिलने पर उनको बधाई दी। सरकारी कन्या सीनियर सैकेंडरी स्कूल रेलवे मंडी की प्रिंसीपल ललिता अरोड़ा ने उन्हे विशेष तौर पर बधाई दी।
