नीट परीक्षा परिणाम में ट्रिपल एम का फिर दबदबा, 160 बच्चों ने किया क्वालिफाई

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। शिक्षा के क्षेत्र में उत्तर भारत के नंबर-1 संस्थान ट्रिपल एम के विद्यार्थियों ने एक बार फिर सिद्ध कर दिया है कि ट्रिपल एम इज़ दा बैस्ट। नीट परीक्षा परिणाम में 160 बच्चों ने क्वालिफाई किया। इनमें 44 बच्चों ने एमबीबीएस के लिए तथा अन्य समस्त बच्चों ने बीडीएस एवं वेटेरनरी आदि के लिए क्वालिफाई किया है। विद्यार्थियों की उपलब्धि पर संस्थान प्रमुख प्रो. मनोज कपूर ने उन्हें उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं देते हुए बधाई दी।

Advertisements

संस्था की छात्रा एलिखा ने 582, श्रुति ने 567, दिव्यांश ने 552, ईशानी व मोनिशा ने 533, गुरनूर ने 530, हर्शिता ने 524, सेजल व साहिल ने 514, तानवी ने 512, श्रेया ने 510, अभिजीत ने 506, प्रिया शर्मा ने 503, आदित्य महाजन ने 498, चाहतप्रीत ने 496, आकशी ने 490, सरगम ने 488, हरमन ने 476, हरनीत ने 471, चरनप्रीत ने 470, निकिता ने 460, करनप्रीत ने 454, निष्ठा व गुरशरनजीत ने 446, हरमन कालरा ने 445, पार्थ ने 425, रणवीर ने 413, जसकीरत कौर ने 405, आकाशदीप सिंह ने 402, ज्योति व रवनीत ने 400 अंक लेकर तथा आकाश, नेहा भारद्वाज, सुखमनप्रीत, रविंदर, तुषार, नितिका, रिया, एकमजोत, हरमन, पलक, मानसी, प्रिया एवं किरन स्हत अन्य विद्यार्थियों ने अच्छे अंकों में सफलता हासिल करके संस्थान का नाम रोशन किया है। इस मौके पर प्रो. एस.के शर्मा, प्रो. सपना शर्मा, प्रोय कश्मीर सिंह, प्रो. वरुण शुक्ला, प्रो. अमित महाजन भी मौजूद थे। सभी प्रोफैसरों ने विद्यार्थियों को उनकी सफलता के लिए बधाई दी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here