मोहल्ला स्वामी नगर स्थित गुरु निवास नामक नशामुक्ति/पुनर्वास केंद्र की स्वास्थ्य विभाग ने की अप्रत्याशित जांच

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। प्राप्त गोपनीय सूचना के आधार पर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने ग्राम बजवाड़ा कलां के मोहल्ला स्वामी नगर स्थित मेनका ट्रैवलर भवन में अनाधिकृत रूप से चलाये जा रहे गुरु निवास नामक नशामुक्ति/पुनर्वास केंद्र की जांच की। यह केंद्र न तो आधिकारिक रूप से मान्यता प्राप्त है और न ही यह केंद्र निर्धारित मानकों पर खरा उतरता है। चैकिंग के दौरान नशामुक्ति/पुनर्वास केंद्र पर कोई डॉक्टर, स्टाफ नर्स या काउंसलर मौजूद नहीं था। केंद्र में भर्ती 52 मरीजों का सिविल अस्पताल के डॉक्टर मनोचिकित्सक द्वारा चेकअप कर आवश्यक कार्रवाई की गई ।

Advertisements

चेकिंग के दौरान मौके पर अमृतसर निवासी एक मरीज के चेकअप के दौरान चोट के निशान मिले, जिसे एंबुलैंस से सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया। मरीज का एमएलआर काट दिया गया है और उसका इलाज शुरू कर दिया गया है। गुरु निवास नशामुक्ति/पुनर निवास केंद्र के बाकी मरीजों को उनके घर पहुंचाने के लिए और इस कार्रवाई की रिपोर्ट स्वास्थ्य विभाग द्वारा जिला प्रशासन और पुलिस विभाग को आगे की कार्रवाई के लिए सूचित कर दिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here