तलवाड़ के प्रयास से सांपला ने बच्चों के लिए ट्रेन में लगवाया स्पैशल डिब्बा

होशियारपुर(द स्टैलर न्यूज़) रिपोर्ट : गुरजीत सोनू। बीते दिनों होशियारपुर के सांसद विजय सांपला ने देश वासियों के प्रति अपनी जिम्मेवारी समझते हुए मानवता की एक अनूठी मिसाल पेश की। माजरा यह था कि पहली बार होशियारपुर में नवोदया स्कूलों की राष्ट्रीय एथलेटिक्स चेंपियनशिप हुई, जिस में देश के सभी राज्यों से बच्चे भाग लेने पहुंचे थे। जब ये बच्चे वापिस जाने लगे, तो उस समय माहौल चिंताजनक हो गया, जब बिहार जाने वाली रेल गाड़ी किसी कारणवश रद्द कर दी गई। जिस से बिहार से आए 72 बच्चे स्टेशन पर ही फंस गए। बच्चों की यह हालत देख प्रबंधकों के हाथ पांव फूल गए, तो उस समय उन्होने यूथ डिवेलपमेंट पंजाब के पूर्व सीनियर वाईस चेयरमैन संजीव तलवाड़ से संपर्क साधा।

Advertisements

मामले की गंभीरता को देखते हुए तलवाड़ दवारा सारा मामला केंद्रीय राज्य मंत्री विजय सांपला के ध्यान में लाया गया। जिस पर सांपला ने तुरंत कारवाई करते हुए अमृतसर से कटिहार जाने वाली स्पेशल ट्रेन में बच्चों के लिए स्पेशल बोगी लगवा कर बच्चों के बिहार जाने का प्रबंध करवाया।
सांपला की इस पहल का बच्चों के माता पिता व स्कूल के प्रबंधकों ने तह दिल से धन्यवाद किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here