लवली प्रोफैशनल यूनिवर्सिटी में छात्रों का उपद्रव, स्थिति नियंत्रण करने में पुलिस के छूटे पसीने

lovely-proffesional-university-students-protest-against-police-student-stolen-mobile-police-recovr-Jalandhar-Punjab.jpg

जालंधर (द स्टैलर न्यूज़)। लवली प्रोफैशनल यूनिवर्सिटी में रविवार रात्रि छात्रों ने जमकर उपद्रव मचाया। मामला उस समय भडक़ा जब तमिल नायडू से संबंधित एक छात्र ने अपना मोबाइल फोन गुम होने की शिकायत जालंधर पुलिस के पास लिखाई थी और पुलिस द्वारा होस्टल में रहते एक छात्र से मोबाइल रिक्वर किया गया था। इससे गुस्साएं छात्रों ने जमकर उपद्रव मचाया। जानकारी अनुसार उक्त छात्र ने पुलिस को बताया था कि उसका मोबाइल चोरी हो गया है तथा उसे लौटाने की एवज में उससे 35 हजार रुपये की मांग कर रहा है। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मोबाइल रिक्वर किया। इसके बाद छात्र बड़ी संख्या में कैंपस में एकत्रित हुए और देखते ही देखते माहौल पूरी तरह से गर्मा गया। छात्रों ने पहले कैंपस में तोडफ़ोड़ की और इसके बाद नैशनल हाई-वे पर आ गए और इसके बाद उन्होंने जाम लगकर पुलिस के खिलाफ नारेबाजी करनी शुरु कर दी। करीब 2 हजार छात्रों ने नैशनल हाई-वे पर उत्पाद मचाना शुरु कर दिया।

Advertisements

lovely-proffesional-university-students-protest-against-police-student-stolen-mobile-police-recovr-Jalandhar-Punjab.jpg

जिन्हें कंट्रोल करने के लिए मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों एवं बड़ी संख्या में पहुंचे पुलिस कर्मियों को हल्का बल प्रयोग भी करना पड़ा।

lovely-proffesional-university-students-protest-against-police-student-stolen-mobile-police-recovr-Jalandhar-Punjab-car-hit-students

इसी बीच हालात उस समय और भी बेकाबू हो गए जब एक तेज रफ्तार कार जोकि भीड़ से निकलने का प्रयास कर रही थी ने कुछ छात्रों को टक्कर मार दी। जिससे एक छात्र गंभीर रुप से घायल हो गए। पुलिस ने किसी तरह से ड्राइवर को छात्रों से बचाया तथा छात्रों ने उसकी कार को बुरी तरह से क्षतिग्रस्त कर दिया। पता चला है कि पुलिस ने कार चालक के खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया है।

lovely-proffesional-university-students-protest-against-police-student-stolen-mobile-police-recovr-Jalandhar-Punjab.jpg

सूचना मिलते ही एस.एस.पी. कपूरथला संदीप शर्मा, एस.पी. फगवाड़ा सहित कई बड़े अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रण करने के लिए कड़ी मशक्कत की। इस दौरान छात्रों ने पुलिस की गाडिय़ों को भी क्षतिग्रस्त किया और उन पर पत्थरबाजी की।

lovely-proffesional-university-students-protest-against-police-student-stolen-mobile-police-recovr-Jalandhar-Punjab.jpg
सोमवार सुबह यूनिवर्सिटी के आसपास भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया था तथा किसी को भी भीतर जाने की आज्ञा नहीं थी। अधिकारियों के अनुसार अभी स्थिति पूरी तरह से नियंत्रण में है तथा हालात पूरी तरह से सामान्य होने पर यूनिवर्सिटी के द्वार खोल दिए जाएंगे। सोमवार सुबह पुलिस ने नैशनल हाई-वे को साफ करवाया और उसे पूरी तरह से यातायात के लिए बहाल करवाया। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here