गिरीश ओहरी ने खोया पर्स लौटाकर दिखाई ईमानदारी की मिसाल

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। पीएमआरए के अध्यक्ष गिरीश ओहरी को पिछले कल रेलवे मंडी स्कूल के समीप से एक पर्स मिला था। जिसको खोलने पर उसमें 8200 रुपये थे तथा लाइसेंस था। लाइसेंस पर किसी का नंबर न होने के कारण वह उससे सीधा संपर्क नहीं कर पाए अथवा उन्होंने लाइसेंस पर लिखे पते पर संपर्क करना शुरु किया। जिस पर पता चला कि वह पर्स बुल्लोवाल के समीपवर्ती गांव पंडोरी माइल निवासी चरनदीप सिंह पुत्र कुलविंदर सिंह का है।

Advertisements

इसके बाद उन्होंने गांव की खोज की, क्योंकि भले ही लाइसेंस पर पता था, लेकिन गांव कहां है, इस बारे में जानकारी न होने के कारण गिरीश ओहरी ने अपने समस्त परिचितों को इसकी सूचना दी ताकि जिसे भी गांव के बारे में पता चले तो वह उससे संपर्क करके पर्स लौटा सके। देर रात पर्स मालिक का पता चलने पर गिरीश ओहरी ने चरनदीप से बात की और आज सुबह उसे पर्स लौटाकर ईमानदारी की मिसाल पैदा की। खोया पर्स पाकर चरनदीप सिंह ने ओहरी का धन्यवाद किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here