जनौड़ी से दियोटसिद्ध को 45वीं वार्षिक पैदल यात्रा 18 मई से

जनौड़ी (द स्टैलर न्यूज़) राकेश भार्गव: सिद्धेश्वर श्री बाबा श्रवण नाथ जी के पावन दरबार गांव जनौड़ी से सिद्ध श्री बाबा बालक नाथ जी के पावन दरबार दियोटसिद्ध हिमाचल प्रदेश को 45वीं वार्षिक पैदल यात्रा 18 मई वीरवार को सुबह 8:00 बजे भजन संकीर्तन के पश्चात बड़ी श्रद्धा से प्रारंभ होगी।

Advertisements

कुलदीप तथा सतविंदर सिंह ने बताया कि बाबा जी के बड़े मैदान में 13 मई शनिवार को भक्तों द्वारा जागरण का आयोजन किया गया है। लंगर सेवा समिति के सेवादार पिंकी फौजी एवं संजीव ठाकुर ने बताया कि 18 मई को पैदल संघ के भक्तों के लिए हिमाचल के कुठियाड़ी में सायं 5:00 बजे से रात्रि 12:00 बजे तक लंगर प्रसाद वितरण किया जाएगा। 19मई को सुबह जौल में चाय नाश्ता, बंगाना में खीर प्रसाद, डंडोह के भक्तों द्वारा चाय पकौड़े, फिर सायं 3:00 बजे से रात्रि 12:00 बजे तक लठियानी में लंगर प्रसाद, 20 मई सुबह बढ़सर, कपाहट के भक्तों द्वारा ब्रेड पकोड़े का लंगर, दोपहर से 21 मई तक शाहतलाई में लंगर लगाया जाएगा।

रविंद्र सिंह फौजी तथा भूपिंदर सिंह ने सभी भक्तों को श्रद्धा भाव से इस बार्षिक पैदल यात्रा में शामिल होने की प्रार्थना की। इस मौक़े अन्य के अलावा बॉबी, छज्जू, राकेश, निशु, गुरदेव सिंह जालंधर वाले, सन्नी गंगोह, गोविंद, लवली, प्रदीप कपाहट, काला, बिट्टू, मिट्ठू ढोलवाहा, विक्की, बबलू, अशोक, एवं कर्मा भी उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here