
होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। बारहवीं कक्षा में कान्सेप्ट क्लासेस के छात्रों ने एक बार फिर बोर्ड की परीक्षा में अपना लोहा मनवाया है। हाल ही में आए सीबीएसई की परीक्षा परिणाम में जहां कान्सेप्ट की छात्रा तनिषा ने जिले में दूसरा स्थान प्राप्त किया था वहीं पीएसईबी में छात्रा मौली वर्मा ने अकाडमी मैडिकल में 92 प्रतिशत अंक लेकर टॉप किया।

इस अवसर पर अकाडमी के मैनेजिंग डायरैक्टर प्रो. राजीव ठाकुर व प्रो. नवल राणा ने बताया कि अकाडमी के छात्रों ने हर वर्ष हमें गर्व करने का मौका दिया है तथा आईआईटी व नीट से लेकर बोर्ड परीक्षाओं में भी अकाडमी ने हर वर्ष अपना लोहा मनवाया है। उन्होंने सभी सफल छात्रों जिनमें शगुन ठाकुर, दीपिंदर दीप सिंह, महक, तक्षिल, रिया, नवप्रीत, गुरशान, लेशवीर, सुमित व पुषपिंदर व उनके अभिभावकों को भी बधाई दी।
