जैम्स कैम्ब्रिज इंटरनैशनल स्कूल में स्टुडैंट कौंसिल का गठन

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। स्टुडैंट कौंसिल का गठन कर छात्रों को अनुशासन में रहने और छात्र जीवन में स्कूल के प्रति निष्ठा और कत्र्तव्य निभाने की सौगंध दिलाने हेतु जैम्स कैम्ब्रिज इण्टरनैशनल स्कूल में ‘इन्वेस्टिचर सेरेमनी’ का आयोजन किया गया। जैम्स कैम्ब्रिज इंटरनैशनल स्कूल, होशियारपुर के प्रांगण में सम्पन्न हुए कार्यक्रम में चयनित छात्रों को बैज लगा कर तथा सैशे पहना कर स्टुडेंट कौंसिल में मनोनीत किया गया। प्रिंसिपल शरत कुमार सिंह तथा विंग हैड ने ज्योति प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरूआत की।

Advertisements

मौके पर छात्रों के अभिभावकों को भी आमंत्रित किया गया था। स्कूल के प्रिंसिपल ने चयनित छात्रों को बैज लगाते हुए बधाई दी तथा चयनित छात्रों को स्कूल के अनुशासनिक देखरेख तथा कार्य प्रणाली में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेने के लिए प्रेरित करते हुए सफल तथा अच्छे लीडर बन कर टीमर्वक को आगे लानेे के टिप्स दिए। उन्होनें कहा क्ि छात्र स्कूल की अनुशासन प्रणाली को सही रखने में अहम भूमिका निभातेे हैं तथा जिम्मेदारी की भावना इन्हें आगे चलकर अच्छा नागरिक बनने मे मददगार साबित होगी।

हैड ब्वाय दिवाँशु गर्ग, हैड गर्ल गुनिका टक्कर, वाइस हैड ब्वाय जसमीत सिंह संघा, वाइस हैड गर्ल दिव्या कपूर, राजवीर सिंह तथा जसकरन सिंह क्रमश: स्र्पोटस एवं वाइस स्र्पोटस सक्रेटरी चुने गए। अंशिका सिंह डिसिप्लिन सक्रेटरी तथा दमनप्रीत सिंह वाइस डिसिप्लिन सक्रेटरी, युवराज सिंह दियोल लिटररी सक्रेटरी, पिया उप्पल वाइस लिटररी सक्रेटरी,अरमान सिंह कल्चरल सक्रेटरी एवं हिनाएशा सोढी वाइस कल्चरल सक्रेटरी चुने गए। चारों सदनों के हाऊस कैप्टेन, वाइस हाऊस कैप्टेन, हाउस प्रिफेक्ट को मनोनीत कर सम्मानित किया गया। वासल एजुकेशन के चैयरमैन संजीव वासल तथा सी.ई.ओ राघव वासल ने कहा कि बच्चे देश का भविष्य है तथा इनका सही मार्ग दर्शन हमारा कत्र्तव्य है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here