सरकारी स्कूल कंधाला शेखां में ऑनलाइन समर कैंप शुरू

टांडा उड़मुड़ (द स्टैलर न्यूज़),रिपोर्ट: रिषीपाल। सरकारी सीनियर सैकेंडरी स्कूल कंधाला शेखां की ओर से जहां विद्यार्थियों को ऑनलाइन शिक्षा मुहैया करवाई जा रही है वहीं विद्यार्थियों में अलग-अलग कलात्मक गुर पैदा करने के लिए अब ऑनलाइन समर कैंप शुरू किया गया है।

Advertisements

प्रिंसिपल सुरेश कुमार के दिशानिर्देशों अधीन अध्यापक मंजीत सिंह, मोहित नय्यर, राजदीप कौर, राकेश कुमार, अनिल कुमार, नीलम कुमारी, सुमनदीप कौर, परमजीत सिंह, अनीत कौर, हरजीत कौर तथा कंप्यूटर विभाग की अध्यापक जगप्रीत कौर, अनुनीत कौर की देखरेख तथा मार्गदर्शन में बच्चों ने ऑनलाइन होकर अपने-अपने घरों में रंगोली बनाने के साथ-साथ कविता गायन सुंदर लेखन तथा पोस्टर बनाकर कोरोना वायरस से लड़ाई लडऩे तथा रोकथाम के लिए सावधनियां बरतने का संदेश दिया।

इन गतिविधियों में गुरविंदर सिंह, गुरप्रीत कौर, हरमनप्रीत कौर, बलविंदर कौर, कमलप्रीत सिंह, सिमरजोत कौर, मंजीत कौर, हरमन, रमनदीप कौर, जसलीन कौर, मनदीप सिंह, विनय कुमार, दिलप्रीत, अर्चना, अरविंदर कौर, जशनप्रीत कौर, कमलजीत कौर ने हिस्सा लिया। इस दौरान प्रिंसिपल सुरेश कुमार ने विद्यार्थियों को कोरोना महामारी से बचने के लिए सरकारी हिदायतों की पालना करते हुए अपने-अपने घरों में रहते हुए ऑनलाइन पढ़ाई में सख्त मेहनत करने के लिए कहा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here