साइंस मेले से बच्चों को मिलता है शैक्षणिक प्रतिभा उभारने का मौका: पार्षद मीनू सेठी

Govt-School-Fatehgarh-Hoshiarpur-Science-Fair-MC-Meenu-Sethi-saw-projects

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। शिक्षा विभाग की तरफ से बच्चों के शैक्षणिक विकास के लिए करवाए जा रहे साइंस मेले से बच्चों को प्रतिभा निखारने का मौका मिलता है। उक्त बात वार्ड नंबर 13 की पार्षद मीनू सेठी ने सरकारी स्कूल फतेहगढ़ में आयोजित साइंस मेले में बतौर स्कूल प्रबंधक कमेटी की सदस्या के तौर पर भाग लेते हुए बच्चों द्वारा लगाई प्रदर्शनी का अवलोकन करते हुए कही।

Advertisements

Govt-School-Fatehgarh-Hoshiarpur-Science-Fair-MC-Meenu-Sethi-saw-projects

पार्षद मीनू सेठी ने कहा कि साइंस मेले में बच्चों ने अपनी शैक्षणिक योग्यता का जो प्रदर्शन किया है उन प्रोजैक्टों के माडल पर ही आने वाले समय में बड़े स्तर पर लगाए जाने वाले प्रोजैक्टों के माडल तैयार हो पाएंगे, जिसका समाज व देश को काफी लाभ मिलेगा। उन्होंने इस मेले के लिए बच्चों को तैयारी करवाने वाले अध्यापकों की मेहनत को भी सलाम सराहना की। उन्होंने बताया कि मेले में करीब 150 से अधिक विद्यार्थियों ने भाग लेकर अपने माडल पेश किए। इस मौके पर साइंस अध्यापिका आरती, प्रदीप एवं दलजीत मैडम भी मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here