श्री नीलकंठ मन्दिर में श्री राधा जन्मअष्टमी मनाई गई

कपूरथला (द स्टैलर न्यूज़)। श्री राधा जन्मअष्टमी के उपलक्ष्य में श्री नीलकंठ मन्दिर मे एक विशेश भजन संध्या का आयोजन चेयरमैन धरमचंद शर्मा और प्रधान एडवोकेट प्रदीप कुमार तुली की अध्यक्षता में किया गया। इस अवसर पर ब्रज रसिक लक्की माधव ने अपनी सुमधुर अवाज मे श्री राधा-क्रिशन के भजनो से भक्तो को भाव विभोर कियालक्की माधव जी ने “श्री राधे श्री राधे राधे श्री राधे, ” बुला लो वरिन्दावन इक बार, खुले है मन मन्दिर के द्वार”, “घनश्याम आ रहे है, आदि भजनो पर भक्त नाचने को मजबूर कर दिया

Advertisements

इस मोके पर चेयरमैन धरमचंद शर्मा और प्रधान एडवोकेट प्रदीप कुमार तुली ने कहा कि आज यह हमारे समाज की विडंबना है भगवान के जन्म उत्सव एक मनोरंजन का दिन बन करके रह गये है, जिसमें लोग अपने मनमाने ढंग से इस उत्सव को मनाते हैं, भगवान के जनम त्योहार मनाना तब सार्थक होगा जब हम प्रभु को तत्व रुप से अपने भीतर जान लेंगे। ईश्वर केवल मात्र प्रदर्शन का विषय नहीं है दर्शन का विषय है भगवान श्री कृष्ण का हर लीला के पीछे आज भारतवासियों के लिए कोई ना कोई संदेश छिपा है।

इस अवसर पर मन्दिर कमेटी के सरंक्षक जतिंदर गुप्ता, महासचिव दीपक अरोड़ा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष सूरज अग्रवाल, आशीष कुंद्रा, सनी गुप्ता, दीपक ग्रोवर राकेश प्राशर, जीत कुमार थरेजा, सुनील मडिया, एडवोकेट अनुज आनंद,नरेश अग्रवाल, राकेश शर्मा, सुनंदन शर्मा, कमल रावल, संजीव शर्मा, रोहित अरोड़ा, सुशील कुमार वशिष्ठ, प्रभात बजाज, अमरजीत अरोड़ा, प्रदीप कांग, विकास पुरी, एसके सूद, डी एन अदक, सिमरन कंग, अल्का कॉलरा, सुनीता मडिया, सुनीता शर्मा, निधि अरोड़ा, वंदना अग्रवाल, राजिंदर कौर, टीना अरोरा, पूजा अरोर्रा, वन्दना कुन्द्रा, टीना कुन्द्रा, सुमन शर्मा, महक आनंद, हिम बाला व निशा आदि मोजूद थे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here