निगली थी जहरीली वस्तु, कोटला-जिला कांगड़ा निवासी आकाश की मौत

Granthi-commit-suicide-under-pressured-and-blackmail-reporters-Punjab.jpg

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। होशियारपुर के नजदीकी गांव हरदोखानपुर में गत 18 दिसंबर की रात्रि एक युवक ने संदिग्ध अवस्था में कोई जहरीली वस्तु निगल ली। जिससे उसकी हालत बिगड़ गई और उसे तुरंत सिविल अस्पताल भर्ती करवाया गया था। युवक ने 19 दिसंबर को अस्पताल में उपचार दौरान दम तौड़ दिया। युवक की पहचान आकाश कुमार (21) पुत्र अशोक कुमार निवासी गांव कोटला, जिला कांगड़ा के रुप में हुई है तथा वह पिछले एक साल से अपने ननिहाल गांव हरदोखानपुर रह रहा था और एक निजी फैक्ट्री में काम करता था। पुलिस ने परिजनों के बयानों पर कार्रवाई करते हुए पोस्टमार्टम उपरांत शव परिजनों के हवाले कर दिया था।

Advertisements

सिविल अस्पताल परिसर में मृतक के परिजनों के साथ हरदोखानपुर गांव के पूर्व सरपंच सुखदेव सिंह बिट्टा ने बताया कि आकाश पिछले 1 साल से अपनी नानी के साथ ही हरदोखानपुर में रहते हुए नौकरी करता था। परिजनों के अनुसार सोमवार देर रात ड्यूटी से घर पहुंचने के बाद खाना खाने के बाद आकाश सोने चला गया था। इसी दौरान जब उसे उल्टी करते देखा तो घर के लोग परेशान हो उठे। बेहोशी की हालात में ही परिजन उसे ईलाज के लिए सिविल अस्पताल होशियारपुर लेकर पहुंच गए जहां ईलाज के दौरान ही मंगलवार सुबह 11 बजे के करीब आकाश ने दम तोड़ दिया। परिजनों के अनुसार आकाश अपने मां-बाप का एकलौता चिराग था।

hiwi cycle

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here