होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। चोअ पार स्थित सुखियाबाद में बगीची स्वामी मोहनानंद जी में स्वामी मोहनानंद जी का वार्षिक भंडारा बड़े ही श्रद्धाभाव के साथ आयोजित किया गया। इस मौके पर संस्कृत कालेज से आए विद्यार्थियों एवं स्वामी मोहनानंद संकीर्तन मंडल के सदस्यों ने संकीर्तन किया।
आरती उपरांत भंडारा प्रारंभ किया गया। इस मौके पर प्रदीप हांडा, विकास कौशल, समीर ओहरी, राजेश चोपड़ा, केवल हांडा, राजू बाबा जंगम, समीत पंडित के अलावा बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भंडारे में प्रसाद ग्रहण किया और सेवा की।