होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। जिला शिक्षा अधिकारी सेकेंडरी मैडम ललिता अरोड़ा न सरकारी मिडल स्कूल तारागढ़, सरकारी हाई स्कूल काहरी तथा सरकारी सीनियर सैकेंडरी स्कूल बोहन का अकस्मात निरीक्षण कर वहां चल रहे पढ़ाई के कार्य को जांचा और अध्यापकों को जरूरी दिशा निर्देश जारी किए। इस मौके पर जिला शिक्षा अधिकारी ने कहा कि पंजाब सरकार स्कूलों में हर प्रकार की सुविधा उपलब्ध करवा रही है इसलिए अध्यापकों का कर्तव्य बनता है कि स्कूल से बाहर रह रहे बच्चों को स्कूल में लाने के लिए विशेष प्रयास करें। उन्होंने कहा कि बच्चों को सरकार की तरफ से किताबें पहले ही उपलब्ध करवा दी गई है।
उन्होंने कहा कि बच्चों का सर्वांगीण विकास किया जाना चाहिए ताकि बच्चे आगे चलकर अपने पैरों पर खड़े हो सके और समाज की उन्नति में अपना योगदान डाल सके। उन्होंने कहा कि पिछले समय के दौरान सरकारी स्कूलों में बच्चों की संख्या लगातार बढ़ रही है। माता-पिता का विश्वास सरकारी स्कूलों के प्रति दृढ हो रहा है। जिसके चलते वह अपने बच्चों को सरकारी स्कूलों में शिक्षा प्रदान करवा रहे हैं। उन्होंने कहा कि विभाग द्वारा चलाया गया मिशन समरथ बच्चों में एक नए जोश का संचार करने में सफल रहा है। उलेखनीय है कि शनिवार को सरकारी कार्यालय में अवकाश होता है, लेकिन इसके बावजूद जिला शिक्षा अधिकारी बच्चों की वेहतरीके लिए स्कूलों में जाकर उनके शिक्षा के स्तर को जांचने को प्राथमिकता देते रहे।