हमीरपुर (द स्टैलर न्यूज़), रजनीश शर्मा। श्री खंड की पहाडिय़ों पर बादल फटने से फंसे हमीरपुर से गए सभी श्रद्धालु सुरक्षित घर पहुंच गए हैं। अब श्रीखंड यात्रा मार्ग पर न तो कोई हमीरपुर जिला का कोई यात्री फंसा हुआ है और न ही कोई लंगर समिति का कोई लंगर वहां चला हुआ है। श्रीखंड लंगर सेवा समिति हमीरपुर के अध्यक्ष तरसेम लाल ने बताया कि उनकी समिति की ओर से 13 जुलाई से 23 जुलाई तक श्रीखंड यात्रा मार्ग पर भीम डबार में लंगर लगाया था। इस दौरान मौसम बीच बीच में खराब होता रहा। उन्होंने बताया कि उनके सभी साथी और हमीरपुर से यात्रा को गए श्रद्धालू सुरक्षित अपने अपने घरों में पहुंच गए हैं।
उधर पिछले दिनों देवता साहब नागेला के देवरथ समेत 250 देवलुओं, 400 श्रद्धालुओं व 64 पुलिस जवानों को रेस्क्यू कर सकुशल बागीपुल पहुंचाया गया। आनी के डीसीपी चंद्र शेखर ने बताया कि भारी बारिश के चलते श्रीखंड महादेव के रास्तों समेत जाओ-बागीपुल सडक़ जगह-जगह भारी भरकम पत्थर गिरने व पहाड़ी से भारी मलबा गिरने के चलते पूरी तरह बंद हो गई थी। ऐसे में उक्त तमाम पुलिस कर्मी व देवलू के अतिरिक्त सैकड़ों ग्रामीण दो दिन से जाओं में फंस गए थे। ऐसी परिस्थितियों में डीएसपी ने पुलिस थाना निरमंड के कर्मचारियों के साथ मिलकर एक रेस्क्यू टीम का गठन कर सभी श्रद्धालुओं को सुरक्षित निकाला गया।