महाराष्ट्र (द स्टैलर न्यूज़)। महाराष्ट्र के जिला ठाणे में एक कंपनी के ‘रिएक्टर’ में विस्फोट होने की सूचना प्राप्त हुई है। विस्फोट होने के बाद उसमें से एक धातु का टुकड़ा एक घर पर गिर गया। इस हादसे में एक व्यक्ति घायल हो गया। इस हादसे में व्यक्ति की दोनों टांगें चली गईं। इस दौरान उसकी पत्नी और बेटी भी घायल हो गईं। पुलिस ने यह जानकारी दी।
कुलगांव-बदलापुर अग्निशमन केंद्र के मुख्य अग्निशमन अधिकारी भागवत सोनावणे ने बताया कि बदलापुर महाराष्ट्र औद्योगिक विकास निगम के खरवई गांव में स्थित दवा कंपनी के रिएक्टर के रिसीवर टैंक में विस्फोट हुआ। उन्होंने बताया कि इसके बाद रिएक्टर इकाई में भी आग लग गई। अधिकारी ने बताया कि सूचना मिलने पर दमकल कर्मी मौके पर पहुंचे और आग पर काबू पाया गया। फिलहाल मामले की जांच जारी है।