जम्मू-कश्मीर (द स्टैलर न्यूज़)। जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले में चल रहे ऑपरेशन के दौरान 48 राष्ट्रीय राइफल्स के एक कैप्टन के शहीद हो जाने का समाचार प्राप्त हुआ है। रक्षा अधिकारियों ने कहा कि ऑपरेशन अभी भी जारी है। जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले के अस्सर बेल्ट में मुठभेड़ के दौरान एक सेना अधिकारी घायल हो गया। यह घटना उस समय हुई जब सुरक्षा बल इस क्षेत्र में तलाशी अभियान चला रहे थे, जो छिटपुट आतंकवादी गतिविधियों के लिए जाना जाता है।
शिवगढ़-अस्सर बेल्ट में छिपे विदेशी आतंकवादियों का पता लगाने के उद्देश्य से घेराबंदी और तलाशी अभियान के दौरान घने जंगल वाले इलाके में मुठभेड़ शुरू हुई। अधिकारियों ने बताया कि मुठभेड़ स्थल से खून से लथपथ चार बैग और एम-4 कार्बाइन बरामद की गई हैं। बताया जाता है कि आतंकवादी अस्सर में नदी के किनारे के इलाके में छिपे हुए हैं। फिलहाल इलाके में अभियान जारी है।