जम्मू-कश्मीर (द स्टैलर न्यूज़)। भारतीय सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता मिली है। सुरक्षाबलों ने घुसपैठिया अजहर हुसैन को गिरफ्तार किया है। अजहर हुसैन को पाकिस्तानी सीमा पार से सिगरेट की डिब्बी और दो सौ रुपये का लालच देकर भारतीय सीमा में भेजा गया था। उसकी जिम्मेदारी भारतीय सेना की स्थिति की जानकारी जुटाना थी।
अजहर ने स्वीकार किया कि वह पहले भी कई बार भारतीय सीमा में रेकी के लिए भेजा जा चुका था। आतंकी और पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई अक्सर स्थानीय नागरिकों को लालच या धमकी देकर सीमा पार करवा देते हैं ताकि भारतीय सुरक्षा बलों की स्थिति और गतिविधियों की जानकारी प्राप्त की जा सके।