होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। कैनेरा बैंक में एफडी करवाने के लिए गए शहर के प्रसिद्ध व्यवसायी बीरबल नगर निवासी प्रदीप अग्रवाल की जेब काटे जाने का समाचार है। घटना पिछले कल की है और उन्होंने रोष व्यक्त किया कि इतना सब होने के बावजूद बैंक अधिकारियों ने उनके साथ सहयोग करने की बजाए उनके साथ दुरुव्यवहार किया। उन्होंने इस संबंधी पुलिस में शिकायत देकर मामले की जांच की मांग की है। प्रदीप अग्रवाल ने बताया कि वह 1 अक्टूबर को सुबह करीब साढे 11 बजे बैंक गए में एफडी करवाने के लिए एक थे। जब वह कैश काउंटर पर खड़े थे तो किसी ने उनकी जेब काट ली।
जिसमें 50 हजार रुपये थे। उन्होंने बताया कि उन्होंने शोर मचाया लेकिन बैंक के किसी भी कर्मचारी ने उनकी मदद नहीं की तथा उस समय न तो गेट पर गार्ड था और न ही कोई सुरक्षा कर्मी। उन्होंने बताया कि इसके बाद उन्होंने बैंक के मैनेजर से बात की तो उन्होंने व एक अन्य महिला कर्मी ने उनके साथ दुरुव्यवहार किया। इसके बाद उन्होंने जब शोर मचाया तो सीसीटीवी कैनरे देखे गए तथा उनमें एख संदिग्ध दिखा और इसी दौरान पुलिस भी मौके पर पहुंच गई।
उन्होंने बताया कि उन्होंने इस संबंधी थाना माडल टाउन में दरखास्त नंबर 445, 1 अक्टूबर 2024 देकर आरोपी को पकड़ने की अपील की है। उन्होंने बैंक में सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए कहा कि ऐसे बैंक किसी के लिए महफूज़ नहीं हैं तथा अगर बैंक में सुरक्षा व्यवस्था होती तो आरोपी को मौके पर ही पकड़ा जा सकता था।