ग्रामीणों की चेतावनी: शनिवार तक उठाया जाए कोल्हू सिद्ध मंदिर से मलबा वरना बंद कर दिया जाएगा एनएच निर्माण कंपनी का प्लांट 

हमीरपुर (द स्टैलर न्यूज़), रजनीश शर्मा। नेशनल हाईवे नम्बर तीन का निर्माण कर रही सूर्य कंस्ट्रक्शन कंपनी के खिलाफ लोगों का गुस्सा अब सातवें आसमान पर दिख रहा है। वजह साफ है। आस्था के केंद्र  तथा हिंदुओं के धर्मस्थल कोल्हू सिद्ध मंदिर को निर्माण कंपनी ने तहस नहस कर दिया है। जानबूझ कर किए गए इस नुकसान को ग्रामीण अब माफ करने की हालत में नहीं दिख रहे हैं। करीब डेढ़ साल से चला हुआ  कोल्हू सिद्ध बचाओ अभियान अब बड़े आंदोलन की ओर बढ़ना शुरू हो चुका है। निर्माण कंपनी के अधिकारियों  के कान पर जूं तक नहीं रेंग रही है लेकिन लोगों का आक्रोश अब उग्र रूप लेने जा रहा है। 

Advertisements

जानबूझ कर बर्बाद किया गया हिंदू धर्म स्थल: ग्रामीण 

ग्रामीणों का कहना है कि निर्माण कंपनी में शामिल कुछ गैर हिन्दू जानबूझ का कोल्हू सिद्ध मंदिर को नुकसान पहुंचा हिन्दू भावनाओं को आहत कर रहे हैं। ग्रामीणों के मुताबिक जब कंपनी की लेबर को पता है कि यह आस्था का केंद्र कटान के नीचे ढलान पर है तो क्यों प्रोटेक्शन शील्ड नहीं लगाई गई। दूसरा जो बड़ी चट्टाने मंदिर की छत तोड़ मंदिर में गिरी हैं वह जान बूझ कर  फेंकी गई है। रात के अंधेरे में बर्बादी की लिखी यह कहानी अब सहन नहीं होगी। 

शीघ्र शुरू हो मलबा उठाने का काम वरना ठप्प कर देंगे कंपनी का प्लांट: ग्रामीण

स्थानीय ग्रामीणों रघुबीर सिंह चौहान, जसवंत सिंह, संजीव कुमार, सुनील चौहान, देश राज चौहान, भूमि राज चौहान, हरबंस सिंह, बलवंत चौहान, जय राज चौहान, प्रीतम चौहान, प्रताप चंद, प्रमोद चंद, रजनीश शर्मा, जगदीश चौहान, हेमराज, पुरषोत्तम चौहान, राकेश कुमार, रिंकू चौहान, महिला मंडल बारों तथा अन्य सामाजिक संगठनों ने निर्माण कंपनी को शनिवार से पहले कोल्हू सिद्ध मंदिर से मलबा उठवा सफाई करने तथा मंदिर का पुनर्निर्माण करने की चेतावनी दी है। यदि कंपनी बात नहीं सुनती तो रविवार को सुबह 11 बजे आगामी बड़े आंदोलन को लेकर ग्रामीण कोल्हू सिद्ध मंदिर में जुटेंगे। कंपनी के प्लांट को बंद कर दिया जाएगा और निर्माण कंपनी के वाहनों को रोका जाएगा।

जल्दी उठाया जाएगा मलबा: परवीन कुमार

एनएच निर्माण कंपनी के एडिशनल जीएम परवीन कुमार और सुपरवाइजर कांत ने बताया कि कोल्हू सिद्ध मंदिर की जल्दी सफाई कर मलबा उठाया जाएगा। कटान के दौरान प्रोटेक्शन शील्ड भी लगाई जाएगी ताकि मंदिर पूरी तरह से सुरक्षित रहे। उन्होंने माना कि गलती हुई है जिसकी भरपाई की जाएगी। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here