J&K विधानसभा में जबरदस्त हंगामा, PDP ने धारा 370 की बहाली का उठाया मुद्दा

जम्मू-कश्मीर (द स्टैलर न्यूज़)। जम्मू-कश्मीर विधानसभा में जबरदस्त हंगामा तब देखने को मिला जब पीडीपी ने धारा 370 की वापसी पर प्रस्ताव मंजूर करने की मांग की। बता दें कि पुलवामा का प्रतिनिधत्व करने वाले पीडीपी विधायक वहीद पारा ने पहले सत्र में ही एक प्रस्ताव पेश किया।  एआईपी पार्टी के विधायक शेख खुर्शीद ने प्रस्ताव पर विधायक पीडीपी वाहिद पैरा का समर्थन किया।

Advertisements

वहीं भाजपा ने जम्मू-कश्मीर विधानसभा में विरोध प्रदर्शन किया। स्पीकर का कहना है कि वह प्रस्ताव को पढ़ने के बाद फैसला करेंगे। भाजपा का कहना है कि टिप्पणियों को हटा दिया जाए और प्रस्ताव को अस्वीकार कर दिया जाए। स्पीकर ने कहा कि प्रस्ताव मेरे पास नहीं आया था, एक बार आएगा तो मैं जांच करूंगा और फैसला करूंगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here