जम्मू-कश्मीर में देर रात खाई में गिरा 1 सैन्य वाहन, 1 की मौत, 1 घायल

जम्मू-कश्मीर (द स्टैलर न्यूज़)। जम्मू-कश्मीर के कालाकोट में देर रात एक सैन्य वाहन के खाई में गिरने का समाचार प्राप्त हुआ है। इस हादसे दौरान 1 नायक की मौत हो गई, जबकि 1 जवान गंभीर रूप से घायल हो गया। बताया जा रहा है कि देर रात एक सैन्य रिकवरी वाहन जो की त्रियाठ से कालाकोट की ओर जा रहा था और जैसे ही वाहन बढोग क्षेत्र के पास पहुंचा तो वह अनियंत्रित होकर सड़क से उतर गया और खाई में गिर गया।

Advertisements

हादसे के बाद आसपास के लोग तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे और दोनों घायलों को खाई से बाहर निकाला। दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए और दोनों घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डाक्टरों ने  नायक बदरी लाल यादव को मृत घोषित कर दिया, जबकि सिपाही जय प्रकाश को सैन्य अस्पताल रेफर कर दिया गया। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here