उपायुक्त ने नवाजे होनहार, 48 छात्रों को प्रदान की छात्रवृति

हमीरपुर(द स्टैलर न्यूज़),रिपोर्ट: रजनीश शर्मा। नशे के दुष्प्रभावों एवं अन्य सामाजिक कुरीतियों पर आधारित कार्यक्रमों को सामाजिक प्रकल्पों से जोडक़र नियमित तौर पर स्कूल बच्चों तथा युवाओं को इस कुरीति से अवगत करवाना चाहिए। यह जानकारी आज उपायुक्त डा. ऋचा वर्मा नेे लक्ष्मी मैमोरियल पब्लिक स्कूल भोटी में आयोजित संजीवनी प्रतिभा छात्रवृत्ति आवंटन कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि दी । उन्होंने छात्रों से कहा कि वह अपनी सोच को साकारात्मक रखें तथा आत्मविश्वास को बढांए।

Advertisements

उन्होंने कहा कि नशा हमारी युवा पीढ़ी को खोखला कर रहा है। जिसके लिए एक रोडमैप तैयार करने की जरूरत है । स्कूलों तथा महाविद्यालयों में बच्चों को नशे के दुष्प्रभावों के बारे में जानकारी देनी चाहिए ताकि हम उनके भविष्य को अंधकार में जाने से बचा सकें। संजीवनी परमार्थ न्यास एवं योग साधना केन्द्र ककडिय़ाणा डिडवीं टिक्कर द्वारा आयोजित छात्रवृत्ति परीक्षा के विजेता छात्रों को उपायुक्त ने छात्रवृत्तियां आवंटित की। जिसमें वी पी एस जलाड़ी की श्रेया कटोच और एच.ए.पी.एस. हमीरपुर की शिवानी शर्मा को पांच हजार रूपये की छात्रवृत्ति प्रदान की गई।

एल.एम.पी. स्कूल भोटी के रोहन कुमार को तीन हजार रूपये, जी.एस.एस. गलोड़ की प्रकृति शर्मा को 2,500 रूपए, तथा एल एम पी स्कूल के आशीष रांगड़ा को 2,000 रूपये की छात्रवृत्ति दी गई। इसके अतिरिक्त रोहित विशिष्ट, अक्षय कुमार, अंजली ठाकुर कनिका शर्मा, योगिता, आर्यन, रितिक राणा, अंकेश शर्मा, वशिंका ठाकुर, दिव्यांशी विष्ठ, शगुन शर्मा, रश्मि ठाकुर, विपुल गर्ग, वंशिता शर्मा श्रेया, आशुतोष रांगडृा , शालिनी, प्रिंयका, रूचि शर्मा, भारती शर्मा, गौरव शर्मा, अक्षम रावत, कनिका ठाकुर अनवी ठाकुर निकिता शर्मा, अभिषेक सिंह नेगी, तनीशा शर्मा, कोमल संगाल, रोहित चौधरी, रिशिता, कार्तिक भारद्धाज, शैली शर्मा, रोहित शर्मा, नवनीत कुमारी, ईशा ठाकुर, पंकज कुमार प्रिया शर्मा, निधी शर्मा, अभिशेक कुमार, मिस डेजी, नेहा कुमारी, मोहित डॉड और आर्यन ठाकुर को 1-1 हजार रूपये की छात्रवृत्यिां देकर सम्मानित किया ।

संजीवनी परमार्थ न्यास एवं योग साधना केन्द्र ककडिय़ाणा डिडवीं टिक्कर के अध्यक्ष बलदेव धीमान ने भी इस अवसर पर बच्चों को अनुशासन में रहने तथा नशे से दूर रहने की अपील की। इस अवसर पर संस्था के प्रबन्ध निदेशक करतार सिंह चौहान, अनिल ठाकुर, प्रताप सिंह चौहान, आर. एस गुलेरिया, ओ.पी. शर्मा सोम नाथ जगोता तथा अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here