लायसं क्लब ने बसी कलां स्कूल के छात्रों को वितरित की वर्दियां

होशियारपुर(द स्टैलर न्यूज़),रिपोर्ट: मुक्ता वालिया। लायसं क्लब होशियारपुर की तरफ से समाज सेवा के कार्य को आगे बढ़ाते हुए प्रधान लायन विनोद पसान की अगुवाई में सरकारी प्राईमरी स्कूल बसी दौलत खां में विद्यार्थियों को स्कूल की वर्दी वितरित की गई। इस मौके पर क्लब के सचिव लायन बरजिंदर जीत सिंह ने बताया कि इस स्कूल में तकरीबन 60 विद्यार्थी पढ़ते हैं। जोकि गरीब परिवार के साथ संबंधित हैं।

Advertisements

उन्होंने कहा कि सरकार की तरफ से इस स्कूल के बच्चों के लिए वर्दीयां नहीं भेजी गई जिसके लिए स्कूल की प्रिंसिपल मोनिका के कहने पर क्लब की तरफ से स्कूल के बच्चों को वर्दीयां भेंट करने का फैसला किया गया। इस दौरान स्कूल की प्रिंसिपल मोनिका को यह भी आश्वासन दिलाया गया कि स्कूल को जिस किसी वस्तू की भी जरूरत हो तो क्लब द्वारा उमकी जरूरत पूरी की जाएगी। इस अवसर पर दविंदर पाल अरोड़ा, महावीर सिंह, दर्शन सिंह, जगतार सिंह, रमन जग्गी, कमलजीत कौर, सुनीता कुमारी, सरपंच चरनजीत सिंह, बलराज सिंह सिद्धू, पंच सतपाल, पंच सुरेश सिंह, प्रकाश सिंह, बख्शी राम, महिंदर सिंह आदि उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here