पर्यावरण सरंक्षण की महत्ता बताकर मनाया पृथ्वी दिवस

टांडा उड़मुड़ (द स्टैलर न्यूज़), रिपोर्ट: रिषीपाल। धरती दिवस के अवसर पर सिल्वर ओक इंटरनेशनल स्कूल शाहबाजपुर टांडा में समागम करवाया गया। चेयरमैन तरलोचन सिंह बिट्टू के निर्देशों पर प्रिंसिपल राकेश शर्मा और प्रशासिका मनीषा संगर की देखरेख में करवाए गए इस समागम के दौरान बच्चों को धरती दिवस के बारे में जानकारी देते हुए भूगोल अध्यापिका बलविंदर कौर ने धरती को दरपेश खतरों और उनसे बचाव के तौर-तरीकों संबंधी भी जानकारी दी।

Advertisements

उन्होंने बताया कि अमेरिका के सेनेटर गोलाई नेल्सन ने 22 अप्रैल 1970 को पहली बार पृथ्वी दिवस मनाया था। ग्लोबल वार्मिंग के बारे में जानकारी देते हुए उन्होंने कहा कि जीवन संपदा को बचाने के लिए पर्यावरण को ठीक रखने के लिए जागरुक रहना आवश्यक है।

इस अवसर पर पृथ्वी के संबंध में बच्चों के विभिन्न मुकाबले भी करवाए गए। इस दौरान मैनेजर करनजीत सिंह, जग बंधन, तरनजीत कौर, परमजीत कौर के अलावा स्टाफ और विद्यार्थी मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here