मैरीगोल्ड स्कूल के छात्रों ने नशे के खिलाफ शपथ ग्रहण की

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़), रिपोर्ट: गुरजीत सोनू। जिला नशामुक्ति पुनर्वास केंद्र मोहल्ला फतेहगढ़ द्वारा मैरी गोल्ड पब्लिक स्कूल टैगोर नगर होशियारपुर में नशाखोरी विरुद्ध और इसके इलाज, ओ.ओ.ए.टी. क्लीनिक विषय पर जागरुकता सैमीनार लगाया गया। इस मौके पर डा. गुरविंदर सिंह मैडिकल अफसर-कम-ओ.ओ.ए.टी. क्लीनिक नोडल अफसर ने नशाखोरी संबंधी विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई।

Advertisements

इस मौके पर काउंसलर संदीप कुमारी ने नशाखोरी विरुद्ध व ओ.ओ.ए.टी. क्लीनिक संबंधी बताया। उन्होंने कहा कि अफीम, या इसका असर डालने वाले नशे का इलाज सेहत व परिवार भलाई विभाग पंजाब द्वारा मुफ्त किया जाता है। इसमें मरीज को रोजाना ओ.पी.डी. में रखा जाता है और उसके परिवारिक सदस्यों की सहमति के बाद ही उसका इलाज शुरु किया जाता है। उन्होंने बताया कि जिला होशियारपुर में 11 ओ.ओ.ए.टी. क्लीनिक की शुरुआत की है यहां मरीज का नि:शुल्क इलाज किया जाता है।

इस मौके पर निशा रानी मैनेजर ने कहा कि सेहत व परिवार भलाई विभाग पंजाब द्वारा 2 नशामुक्ति केंद्र व 1 रिहैबिलीटेशन सैंटर होशियारपुर में है जहां मरीज की काउंसलिंग, पारिवारिक काउंसलिंग, आध्यात्मिक सैशन, जिम, कसरत, योग, रोजगारोंमुखी कोर्स, कंप्यूटर शिक्षा, मैडिटेशन व ध्यान क्रिया, खेल, इंडोर, आउटडोर खेल करवाई जाती है।

इस मौके पर प्रशांत आदिया समाज सेवी ने नशामुक्त रहने, परिवार, समाज को नशामुक्त रखने में योगदान की शपथ दिलवाई। इस मौके पर प्रिंसिपल रुपिंदर कौर साहनी ने कहा कि इस तरह के सैमीनार लगते रहने चाहिए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here