प्रतिस्पर्धा भरे इस युग में सख्त मेहनत की जरुरत: जिला शिक्षा अफसर

टांडा उड़मुड़ (द स्टैलर न्यूज़), रिपोर्ट: रिषीपाल। सरकारी हाई स्कूल कंधाला जट्टां में वार्षिक इनाम वितरण समागम करवाया गया। स्कूल इंचार्ज निर्मल कुमार के नेतृत्व में आयोजित समागम दौरान जिला शिक्षा अफसर मोहन सिंह लेहल तथा सरपंच जोगिंदर सिंह हीर मुख्य मेहमान के तौर पर शामिल हुए। समागम की शुरुआत शब्द गायन के साथ हुई।

Advertisements

उपरांत विद्यार्थियों ने पंजाबी सभ्याचार की झलक पेश करते हुए गिद्धा, भांगड़ा इत्यादि पेश कर सबका मन मोह लिया। स्कूल इंचार्ज निर्मल कुमार व भरत तलवाड़ ने स्कूल की उपलब्धियों के बारे में जानकारी दी। मुख्य मेहमान जिला शिक्षा अफसर मोहन सिंह लेहल व सरपंच जोगिंदर सिंह हीर ने विभिन्न कक्षाओं के होनहार विद्यार्थियों को सम्मानित किया। इस दौरान दानी सेवामुक्त प्रिंसिपल कुंदन सिंह ने स्कूल की बेहतरी के लिए वित्तीय सहायता भेंट की।

इस दौरान अपने संबोधन में जिला शिक्षा अफसर मोहन सिंह लेहल ने विद्यार्थियों को इस प्रतिस्पद्र्धा भरे इस युग में सख्त मेहनत करने की प्रेरणा देते हुए सरकारी स्कूलों में शिक्षा सुविधाओं के बारे में जानकारी देते हुए बच्चों को सरकारी स्कूलों में पढऩे के लिए प्रेरित किया। इस दौरान प्रिंसिपल सुरेश कुमार, कैप्टन हरी ओम, राजविंदर कुमार, इंदरजीत कौर, रीना शर्मा, कमलजीत कौर, कुंदन सिंह व गणमान्य मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here