अनमोल जैसे बेटे, शहर के लिए गर्व: संजीव अरोड़ा

मुंबई में सुपर स्टार सिंगर रियलिटी शो में भाग्य आजमाएगा होशियारपुर का बेटा अनमोल

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़), रिपोर्ट: पुष्पिंदर। भारत विकास परिषद होशियारपुर की ओर से संक्षिप्त सम्मान समारोह का आयोजन प्रधान राजिंदर मोदगिल की अध्यक्षता में किया गया। जिसमें विशेष तौर पर परिषद के प्रांतीय कंवीनर एवं प्रमुख समाज सेवी संजीव अरोड़ा विशेष तौर से उपस्थित थे। समारोह दौरान होशियारपुर के 12 वर्षीय नन्हें गायक अनमोल राजा को आगामी माह 15 मई में रियलिटी शो में भाग लेने संबंधी बढिय़ा पेशकारी करने की शुभकामनाएं देते हुए सम्मानित किया गया।

Advertisements

समारोह के दौरान संजीव अरोड़ा ने बताया कि होशियारपुर का नन्हा गायक अनमोल राजा अपने विख्यात भजन गायक पिता विक्रम राजा के पदचिन्हों पर चलते हुए अगले माह मई में मुंबई में शुरु होने वाले सुपर स्टार सिंगर रियलिटी शो में भाग्य आजमाने की तैयारी में है। छोटी सी उम्र में ही बुलंदियों को छूते हुए अनमोल राजा ने वर्ष 2017 व 2018 में कटड़ा में आयोजित ऑल इंडिया भक्ति संगीत प्रतियोगिता में चरखे दी घूक गीत पेश कर न केवल हजारों श्रोताओं की वाह-वाहि लूटी बल्कि दोनो प्रतियोगिताओं में स्वर्ण पदक जीत अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया।

होशियारपुर के एस.ए.वी. जैन डे बोर्डिंग स्कूल के 7वीं कक्षा के इस 12 वर्षीय छात्र ने पढ़ाई के साथ-साथ अपने पिता के साथ 2 घंटे तक रियाज भी करता है। अनमोल ने कहा कि वह अपने पिता को अपना गुरु मानते हुए उन्हीं से प्रेरणा लेते हुए आगे बढ़ रहा है, और उसका सपना हिंदी फिल्मों में पाश्र्व गायक बनने का है। इस मौके पर गायक विक्रम राजा ने सोसायटी का आभार व्यक्त किया।

समारोह दौरान प्रधान राजिंदर मोदगिल ने कहा कि सोसायटी द्वारा समय-समय पर उपलब्धियां हासिल करने वाले बच्चों को प्रोत्साहित करने के लिए सम्मानित किया जाता है। संगीत कला, क्विज कंपीटिशन, नैशनल ग्रुप सांग कंपीटिशन, खेल जगत से जुड़ी हस्तियों व शिक्षा के क्षेत्र में उपलब्धियां हासिल करने वाले छात्रों के बढिय़ा भविष्य के लिए सोसायटी द्वारा हर संभव सहयोग दिया जाता है।

इस मौके पर दीपक मेहंदीरत्ता, दविंदर अरोड़़ा, वरिंदर चोपड़ा, लोकेश खन्ना, रमेश भाटिया, विक्रम राजा, रविंदर भाटिया, विपन शर्मा, अमरजीत शर्मा, पवन अरोड़ा, गौरव गर्ग व अन्य उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here