अध्यापकों के लिए गणित विषय की नई तकनीकों संबंधी सैमीनार आयोजित

टांडा उड़मुड़ (द स्टैलर न्यूज़),रिपोर्ट: रिषीपाल। गणित विषय के अध्यापकों को शिक्षा संबंधी नई तकनीक तथा गतिविधियों से अवगत करवाने के लिए तीन दिवसीय सैमीनार डा.अमीर सिंह कालकट यादगारी कन्या सीनियर सैकेंडरी स्कूल उड़मुड़ टांडा में शुरू हुआ।

Advertisements

अध्यापकों की इस ट्रेनिंग दौरान विभाग की ओर से सेवा सिंह, चरणजीत सिंह, सतविंदर सिंह, पंकज शर्मा रिसोर्स पर्सन ने अध्यापकों को गणित विषय की नई तकनीक तथा गतिविधियों से अवगत करवाया। इस दौरान सूरज सूरी ने अध्यापकों के लिए प्रोत्साहित करने वाला भाषण दिया तथा गणित विषय के मैंटर नरेश कुमार ने विद्यार्थियों के लिए रोज़ाना जीवन में गणित विषय की महत्ता के बारे में जानकारी दी।

इस दौरान हरप्रीत सिंह, अमित बसी, सुखजीत सिंह, जगदीश सिंह, कश्मीर सिंह, पूजा, गुरजीत कौर, बलजीत कौर, बरिंदरजीत कौर, मोहित नैयर स्वर्ण सिंह तथा विभिन्न स्कूलों के गणित अध्यापक मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here