आई लीग एजुकेशन के 60 विद्यार्थियों ने देश में लहराया परचम

होशियारपुर(द स्टैलर न्यूज़)। आई लीग एजुकेशन ने राज्य ही नहीं बल्कि भारत और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी अपनी उपस्थिति का एहसास करवा दिया है। 12वीं के परीक्षा परिणामों में आई लीग अजुकेशन के 60 विद्यार्थियों ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्र्प्त किए।

Advertisements

कामर्स में तनवीर कौर ने 98, चारूल ने 97.8, जसलीन सैनी ने 96.8, दमनप्रीत गेरा ने 96.6, आशिमा ने 96.2, दिवांशु बंसल ने 96.2, दिवांशु शर्मा ने 95.8, हर्षदीप साम्बी ने 95.8, पलक गोंसाई ने 95.6, इनायत बंसल ने 95.6, नमरिधी जलोटा ने 95.4, विनस ने 96.4, अमरजोत गिल ने 95.4, समथ4 अग्रवाल ने 95.6, आर्नव ने 94.4, मुस्कान दलाल ने 95.2, एस्थर ने 95, निहारिका तथा तनिशा अरोड़ा ने 94.8, पुनित बंसल ने 94.4, तनवी कौशल ने 94.4, लवलीन सैनी व यैसमीन कौर ने 94.2, जपनीत कौर ने 94, अनमोल चड्डा ने 93.8, अंकुल जिंदल ने 93.4, अवनीत कौर चीमा ने 93.4, गितीका जैन ने 93.4, शिवांग मदान ने 93.2, रोहित विरदी ने 93.2, संजीत सिंब साल ने 93 व आयुशि कुमारी ने 93, मनजोत कौर ने92.8, हिमांशु शर्मा ने 92.6, जसपाल सिंह ने 92.6, आत्मजीवनजोत ने 92.6, विनीत रंजन ने 92.6, पोरूश जैन ने 92.2, जपनीत सिंह ने 92.2, जसकीरत सिंह ने 92, हमिताप्रीत कौर ने 92, नमनीत ने 91.8, गुरप्रीत चौहान ने 91.6 , मनजोत वीर ने 91.2, सुमेश ने 91, अर्शजोत कौर ने 91, दिव्यांश राना ने 90.6, नवप्रीत सैनी ने 90.6, सिया ठाकुर ने 90.6, शवदीप सिंह ने 90.4 तथा राघव नागपाल ने 90.2 , परीक्षित ने 91.2, प्रभुतमदीप सिंह व नताशा राय और बानी जिंदल ने 90.2, मनकवीर सिंह ने 90.0, खुशी वर्म ने 90 प्रतिशत अंक प्राप्त किए तथा 165 विद्यार्थियों ने 80 प्रतिशत अंक प्र्प्त किए।

इस अवसर पर आई लीग एजुकेशन के प्रधान के.के. वासल, चेयरमैन संजीव वासल, डायरैक्टर ईना वासल तथा सी.ई.ओ. राघव वासल ने भी खुशी प्रकट करते हुए विद्यार्थियों व अभिभावकों को बधाई देते हुए कहा कि आई लीग एजुकेशन अपनी निरंतर प्रगतिशील सोच और सुसंगठित सामूहिक कार्य से विकास के लिए निरंतर प्रयास करते रहते हैं और इसी मेहनत और लग्न के परिणाम स्वरूप ही उन्होंने इस मुकाम को हासिल किया। कैंब्रिज इंटरनैशनल स्कूल दसूहा, जेम्स कैंब्रिज इंटरनैशनल स्कूल होशियारपुर, आई.वी वल्र्ड स्कूल जालंधर, कैंब्रिज इंटरनैशनल स्कूल फगवाड़ा और आई.वी वल्र्ड स्कूल जालंधर हमेशा उचाईयों को छू सके और क्षेत्र का नाम रोशन कर सकें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here