30 दिनों का मुफ्त सिखलाई कोर्स पूरा कर शिक्षार्थियों ने हासिल किए प्रमाणपत्र

होशियारपुर(द स्टैलर न्यूज़),रिपोर्ट: गुरजीत सोनू। पंजाब नैशनल बैंक आर.सैटी. द्वारा ब्यूटी पार्लर मैनेजमैंट का 30 दिनों का मुफ्त ट्रेनिंग प्रोग्राम खत्म होने पर जिला परिषद कांपलैक्स में मुख्य मेहमान जसविंदर सिंह बिंदरा, डी.डी. एम. नाबर्ड होशियारपुर द्वारा प्रमाणपत्र वितरित किए गए तथा नया कंप्यूटर अकाउंटिंग का 30 दिनों का मुफ्त ट्रेनिंग प्रोग्राम शुरू किया गया।

Advertisements

उन्होंने इस मौके पर शिक्षार्थियों को अपने पैरों पर खड़े होने के लिए प्रेरित किया तथा अपना काम शुरू करने के लिए पैसे की कमी के लिए बैंको से कर्जे की अलग-अलग स्कीमों के बारे में बताया। इस मौके पर संस्था के डायरैक्टर के.जी.शर्मा ने बताया कि संस्था द्वारा 18 से 45 वर्ष तक के लोगों को विभिन्न तरह की ट्रेनिंग दी जाती है जैसे कि वूमेन टेलर, ए.सी फ्रिज रिपेयर, मोबाइल रिपेयर, डेयरी फार्मिंग तथा वर्मी कंपोस्ट मैकिंग, मधूमक्खी पालन, मशरूम की खेती, पलंबर तथा सैनेटरी आदि। उन्होंने बताया कि संस्था का मुख्य उद्देश्य थोड़े दिनों की ट्रेनिंग देकर बेरोजगार नौजवानों को स्वै- रोजगार मुहैया करवाना है ताकि उनका जीवन स्तक ऊंचा उठ सके। इश अवसर पर संस्था के फकैलिटी गुरजीत कौर, साक्षी जोशी, रणजीत कौर, सिमरनजीत सिंह, हरपाल, डिंपल तथा अमरदीप सिंह भी उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here