रेलवे मंडी स्कूल में तंबाकू दिवस पर बच्चों के हुए भाषण व पोस्टर मेकिंग मुकाबले

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़), रिपोर्ट: गुरजीत सोनू। सरकारी कन्या सीनियर सैकेंडरी स्कूल रेलवे मंडी में एन.एस.एस. यूनिट के वालंटियरों ने प्रिंसीपल ललिता रानी की अध्यक्षता में तंबाकू दिवस मनाया गया। इस मौके पर प्रोग्राम अधिकारी रविंदर कुमार ने इस मौके पर पोस्टर मेकिंग मुकाबलें करवाए। जिसमें ग्यारहवीं कक्षा की जसलीन कौर ने पहला, बारहवीं कक्षा की रमनदीप कौर तथा ग्यारहवी कक्षा की तनुश शर्मा ने ने दूसरा और ग्यारहवी कक्षा की अनुषका कुमारी ने तीसरा स्थान हासिल किया।

Advertisements

इसके अलावा अनीत चावला ने इसी विषय पर भाषण मुकाबले भी करवाए, जिसमें बारहवीं कक्षा की सुरजीत कौर ने पहला, ग्यारहवीं कक्षा की जसलीन कौर ने दूसरा और बारहवीं कक्षा की मनजोत कौर ने तीसरा स्थान हासिल किया। इस मौके पर विजेता विद्यार्थियों को प्रिंसिपल ललिता रानी द्वारा सम्मानित करते हुए तंबाकू के बुरे प्रभावों के बारे में बताया और विद्यार्थियों को शप्थ दिलाई कि वह अपने आस-पास और घर के पर्यावरण को भी तंबाकू मुक्त रखेंगे। इस अवसर पर सीनियर लैक्चरार शालिनी, अपराजिता, रविंदर, पुनीत आदि मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here