रेलवे मंडी स्कूल में लगा विश्व पर्यावरण दिवस पर पौधों का लंगर

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़), रिपोर्ट: गुरजीत सोनू। सरकारी सीनियर सैकेंडरी स्कूल रेलवे मंडी में सरकारी निर्देशानुसार प्रिंसिपल ललिता रानी की अगवाई में विश्व पर्यावरण दिवस मनाया गया। इस मौके पर पंजाब प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड के एस.डी.ओ. सुखवंत सिंह भी विशेष तौर पर पहुंचे। प्रिंसिपल ललिता रानी की अगवाई में पौधों के लगाए लंगर में करीब 200 विद्यार्थियों को पौधे बांटे गए। इस अवसर पर प्रिंसिपल ललिता रानी ने विद्यार्थियों को साफ सफाई के फायदे व प्रदूषण से होने वाले नुकसानों से अवगत करवाया गया। उन्होंने बच्चों को पर्यावरण की रक्षा करने, ज्यादा से ज्यादा पौधे लगाने और पेड़ों को बचाने की अपील की।

Advertisements

इसके तहत बगीचे की सफाई, पौधों की संभाल जैसे एक्टीविटी करवाई गई। इस अवसर पर बच्चों के पोस्टर मेकिंग मुकाबले भी करवाए गए। जिसमें ग्यारहवीं कक्षा की कुमारी मानसी ने पहला, जसप्रीत कौर ने दूसरा तथा किरनप्रीत कौर ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। इसके अलावा कविता उचारण मुकाबले में कुमारी सिमरन ने पहला, संजना ने दूसरा तथा सीया ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। इस अवसर पर मधू बाला, मीना कुमार मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here