प्रवासी भाईयों ने बास्केटबाल सिखलाई के लिए लगाया 7 दिवसीय समर कैंप

टांडा उड़मुड़ (द स्टैलर न्यूज़),रिपोर्ट: रिषीपाल। टांडा यूनाइटेड स्पोट्र्स क्लब की ओर से प्रवासी भारतीयों के सहयोग से बास्केटबॉल खिलाडिय़ों की सिखलाई के लिए सात दिवसीय विशेष समर कैंप सरकारी सीनियर सैकेंडरी स्कूल (लडक़े) टांडा में शुरू हो गया। क्लब के प्रबंधक गुरसेवक मार्शल, मणिपाल सिंह, सुखबीर सिंह और वरिंदर पुंज की अगुवाई में शुरू हुए इस कैंप का उद्घाटन कौंसलर जगजीवन जग्गी, कौंसलर लखविंदर सिंह मुल्तानी, डा. लवप्रीत सिंह पाबला व समाज सेवक धर्मपाल सिंह ने संयुक्त रूप में किया।

Advertisements

इस अवसर पर प्रबंधकों ने मुख्य मेहमानों को बताया कि कैंप के दौरान कोच बृज शर्मा (पंजाब पुलिस) लगातार सात दिन लगभग 80 जूनियर व सीनियर खिलाडिय़ों व स्कूलों के विद्यार्थियों को फिटनेस के लिए विशेष ट्रेनिंग के साथ-साथ बास्केटबॉल खेल सिखलाई देंगे। इस अवसर पर डा. लवप्रीत सिंह पाबला ने क्लब के प्रयत्न की प्रशंसा की और सेंध भरी बातो से निवाजा।

इस अवसर पर डा. सरदारी लाल, टिंकू घोतड़ा, परमिंदर सिंह सैनी, हनी चलोत्रा, अमनदीप सिंह, गुरचरण सिंह, मनजीत सिंह खालसा, राजेंद्र सिंह,वरिंदर पुंज, वरुण, लाडी वैद, राकेश बिटू, जसपाल सिंह कंग, प्रदीप सैनी, ठेकेदार परमिंदर सिंह, तजिंदर सिंह ढिल्लों, चरणजीत सिंह गोराया, प्रदीप विरली, सुखनिन्दर सिंह क्लोटी, गगन वैद, बलराज महिन्द्रू आदि मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here